कर्नाटक, भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई आज 28 जुलाई को अपनी सरकार के एक साल पूरे होने वाले है, इस उपलक्ष्य में कई कार्यक्रमों का आयोजित होना जायज है, लेकिन दक्षिण कन्नड़ में बीते दिनों भाजपा युवा शाखा के कार्यकर्ता प्रवीण नेत्तारू (Praveen Nettar Murder case) की हत्या को लेकर कर्नाटक में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, जिसके चलते मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई द्वारा अपने कई कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है।
मेगा रैली 'जनोत्सव' रद्द :
बताया जा रहा है कि, मंगलवार को दक्षिण कन्नड़ में प्रवीण नेत्तारू की हत्या के बाद CM बसवराज बोम्मई ने बीती रात बुधवार को अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा की है- डोड्डाबल्लापुर में एक मेगा रैली 'जनोत्सव' रद्द कर दिया है, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा शामिल होने वाले थे। सरकार ने राष्ट्र विरोधी और आतंकवादी ताकतों को खत्म करने के लिए राज्य में विशेष रूप से प्रशिक्षित कमांडो फोर्स बनाने का फैसला किया है।
इस हत्या के बाद हमारे दिलों में गुस्सा है। शिवमोग्गा में हर्ष (बजरंग दल के कार्यकर्ताओं) की हत्या के कुछ महीनों के भीतर की इस घटना ने मुझे पीड़ा पहुंचाई है। मेरी सरकार ने एक साल पूरा किया है और बी एस येदियुरप्पा के सत्ता में आने के बाद भाजपा के शासन के तीन साल हो गए हैं। हमने जनोत्सव की योजना बनाई थी ,लेकिन पीड़िता की मां और परिवार के दर्द को देखते हुए, मैंने कार्यक्रमों को रद्द करने का फैसला किया है।कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील और उनके कैबिनेट सहयोगियों के साथ CM बोम्मई ने आगे यह भी कहा कि, ''वह गरीबों, पिछड़े समुदायों और युवाओं के लिए कार्यक्रमों के संबंध में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। मैं उन लोगों से माफी मांगता हूं जो गुरुवार को कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए उत्सुक थे, साथ ही पार्टी के नेताओं, मंत्रियों और कार्यकर्ताओं से जिन्होंने इसे आयोजित करने के लिए काम किया था। हमें इसे रद्द करना पड़ा क्योंकि मेरी अंतरात्मा ने इसे मंजूरी नहीं दी।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।