CM चरणजीत सिंह चन्नी के हेलीकॉप्टर को नहीं मिली उड़ान की इजाजत
CM चरणजीत सिंह चन्नी के हेलीकॉप्टर को नहीं मिली उड़ान की इजाजत Social Media
भारत

CM चरणजीत सिंह चन्नी के हेलीकॉप्टर को नहीं मिली उड़ान की इजाजत, ये है वजह

Author : Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के पंजाब दौरे से पहले एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली के चलते प्रदेश के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिली है।

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री के दौरे के कारण सीएम चन्नी को चंडीगढ़ के राजेंद्र पार्क से होशियारपुर जाने की परमिशन नहीं दी गई है। हालांकि चन्नी के हेलीकाप्टर को उड़ाने की डीजीएससी की ओर से अनुमति थी, लेकिन इसके बावजूद हेलीकाप्टर नहीं उड़ सका। जिसके चलते चरणजीत चन्नी होशियारपुर में राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं हो सके। बता दें, प्रधानमंत्री की सुरक्षा के कारण पंजाब में नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। चन्नी को चंडीगढ़ से होशियारपुर जाना था।

कहा गया है कि, हेलिकॉप्टर को No Fly Zone बनाया गया है, जिसके चलते इजाजत नहीं मिली है। वहीं इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चॉपर को उतरने की इजाजत दी गई थी।

फिलहाल इस मुद्दे पर सीएम चन्नी की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया है। कहा तो यह भी जा रहा है कि, सीएम चन्नी का शेड्यूल कल ही बन गया था कि, वह बाय एयर होशियारपुर जाएंगे। वहीं इसपर कांग्रेस ने कड़ा रोष व्यक्त किया है। कांग्रेस का कहना है कि, राहुल गांधी की रैली को सफल ना होने देने की वजह से सीएम को रोका गया है। यह सही नहीं है।

पीएम की सुरक्षा में हुए चूक को लेकर हो चुका है विवाद:

बता दें कि, बीते महीने फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली थी। वह सड़क के रास्ते रैली के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में प्रधानमंत्री का काफिला किसानों के प्रदर्शन में फंस गया था। जिसके बाद करीब बीस मिनट तक प्रधानमंत्री का काफिला फंसा रहा। जिस इलाके में पीएम मोदी का काफिला रुका था, वह आतंकियों के अलावा हेरोइन तस्करों का गढ़ माना जाता है। इस मामले की जांच एक कमेटी की ओर से की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT