सत्र बुलाने पर अड़े MLAs ने राजभवन में जमाया डेरा
सत्र बुलाने पर अड़े MLAs ने राजभवन में जमाया डेरा Social Media
भारत

गहलोत-गवर्नर मुलाकात : सत्र बुलाने पर अड़े MLAs ने राजभवन में जमाया डेरा

Priyanka Sahu

राजस्थान, भारत। राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार पर सियासी संकट के बादल अभी तक मंडरा रहे हैं, तो वहीं हाई कोर्ट के फैसले के बाद राज्य में सियासी हलचल ओर अधिक तेज एवं राज्‍य की कमान संभाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी सरकार बचाने की कवायद तेज कर दी है।

CM गहलोत की राज्यपाल से मुलाकात :

इस सियासी हलचल के बीच मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा सत्र बुलाने के लिए राज्यपाल कलराज मिश्रा से भी मुलाकात की, लेकिन बात नहीं बनने पर गहलोत समर्थक कांग्रेसी विधायक राजभवन में धरने पर बैठ गए हैं। इसके साथ ही CM गहलोत ने आरोप लगाया कि, "राज्यपाल ऊपरी दबाव के कारण विधानसभा सत्र नहीं बुला रहे हैं। मुझे यकीन है कि राज्यपाल किसी दबाव में नहीं आएंगे वह कोई निर्णय लेंगे। हमें उम्मीद है कि विधानसभा सत्र जल्द शुरू होगा, इसलिए हम यहां विरोध में बैठे हैं। वह हमें पत्र दें फिर हम उसके बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।"

गहलोत-गवर्नर मुलाकात

इसके अलावा राजभवन में राज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री की मुलाकात के बाद जब वे बाहर आए, तो CM अशोक गहलोत ने ये बात भी कही कि, राज्यपाल बिना दबाव के इस तरह से कैबिनेट का फैसला मानने से इंकार नहीं कर सकते, हम विधानसभा में बहुमत साबित करना चाहते हैं। कोरोना वायरस पर चर्चा करना चाहते हैं, राज्यपाल कलराज मिश्र का अपना एक कद है। वह दबाव में नहीं आएंगे यकीन करते हैं कि वह जल्दी कोई अपना फैसला सुनाएंगे। जब तक वह पत्र नहीं दे देते तब तक हमारा धरना जारी रहेगा। उम्मीद करते हैं कि वो जल्दी फैसला बता देंगे।

हालांकि, राजभवन में कांग्रेस विधायकों का धरना अब खत्म हो गया है और विधायक वापस होटल जा रहे हैं। तो वहीं अशोक गहलोत CM आवास पहुंच गए हैं।

कल भी किया जाएगा धरना प्रदर्शन :

तो वहीं राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि, ''शनिवार सुबह 11 बजे कांग्रेस की तरफ से धरना प्रदर्शन किया जाएगा, सरकार गिराने की बीजेपी की साजिश के खिलाफ ये धरना प्रदर्शन होगा।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT