राजस्थान के CM अशोक गहलोत अगले 1 माह तक किसी से नहीं मिलेंगे
राजस्थान के CM अशोक गहलोत अगले 1 माह तक किसी से नहीं मिलेंगे Social Media
भारत

राजस्थान के CM अशोक गहलोत अगले 1 माह तक किसी से नहीं मिलेंगे

Priyanka Sahu

राजस्थान: देश में कोरोना वायरस की महामारी के हर दिन नए मामले सामने आ रही है। इसी बीच राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस संक्रमितों की बढ़ती तादाद के चलते ये बड़ा फैसला लिया है।

एक महीने तक किसी से भी व्यक्तिगत मुलाकात नहीं :

दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अगले एक महीने तक किसी से भी व्यक्तिगत रूप से मुलाकात न करने का फैसला किया है। एक सरकारी बयान के अनुसार, CM गहलोत ने कहा कि, "कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए दो गज की दूरी और स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन ही मुख्य उपाय है और खुद का बचाव खुद करके ही इस संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है।"

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निर्णय लिया है कि, ''कोरोना संक्रमण की स्थिति को ध्यान में रखते हुए चिकित्सकों की सलाह पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगामी एक माह तक आमजन सहित अन्य सभी लोगों से मुलाकात नहीं करने का निर्णय लिया है। इस दौरान वे सिर्फ सुशासन के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रमों में भाग लेंगे।''

40 कर्मचारियों के संक्रमित के बाद लिया निर्णय :

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कार्यालय व निवास के करीब 40 कर्मचारियों के कोविड-19 संक्रमित होने के बाद ये निर्णय लिया है। अब वे सिर्फ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठकों में भाग लेंगे।

कोरोना महामारी के संकट के इस दौर में प्रदेशवासियों के जीवन की रक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए राज्य सरकार चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के साथ ही हरसंभव प्रयास कर रही है, लेकिन इस महामारी को सबकी भागीदारी से ही रोका जा सकता है। प्रदेशवासियों से अपील है कि मास्क लगाएं, दो गज की दूरी रखें, भीड़ से बचें, सामाजिक मेल-जोल कम से कम रखें, आवश्यकता होने पर ही घर से निकलें और स्वास्थ्य संबंधी अन्य दिशा-निर्देशों का भी पूरी जिम्मेदारी से पालन करें।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

गौरतलब है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री निवास व कार्यालय में लगभग 40 कार्मिक तथा मुख्यमंत्री सुरक्षा से जुडे़ पुलिसकर्मी एवं आरएसी के जवान के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

राजस्‍थान में कोरोना के केस :

बता देंं, राजस्‍थान में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या मंगलवार रात तक 94126 हो गई, जबकि, 15090 रोगी उपचाराधीन हैं, तो वहीं, इस राज्य में अब तक इस घातक वायरस के कारण 1164 लोगों की जान जा चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT