गुजरात में CM केजरीवाल ने शिक्षा को लेकर दी बड़ी गारंटीयां
गुजरात में CM केजरीवाल ने शिक्षा को लेकर दी बड़ी गारंटीयां Social Media
भारत

गुजरात में CM केजरीवाल ने शिक्षा को लेकर दी बड़ी गारंटीयां

Priyanka Sahu

गुजरात, भारत। पंजाब के बाद अब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात में अपना फोकस जमाए हुए हैं, इस दौरान वह यहां के लोगों के लिए बड़ी-बड़ी गारंटी दे रहे हैं। इस बीच आज मंगलवार को फिर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात पहुंचे।

शिक्षा को लेकर CM केजरीवाल ने दी गारंटीयां :

गुजरात में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शिक्षा को लेकर बड़ी गारंटीयां दी है, जो इस प्रकार है-

1. हर बच्चे को Free Quality Education.

2. Delhi की तरह गुजरात में भी शानदार स्कूल।

3. Pvt Schools का Audit,ज़्यादा वसूली पर Fees वापस।

4. अनियमित Teachers नियमित होंगे।

5. शिक्षकों को शिक्षण के अलावा और कोई Duty नहीं।

मुझसे लोगो ने पूछा कि आज तो मेरा Birthday है, क्या मैं दिल्ली में नहीं मनाना चाहूंगा? मैंने कहा कि Delhi में तो हर साल मनाता हूं, इस बार अपने Gujarat के भाई-बहनों के साथ मनाऊंगा आपने मुझे इतना प्यार दिया, बहुत धन्यवाद।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
  • Uniform, Development, Library fees के नाम पर हर साल School Fees बढ़ाते हैं और सरकार कुछ नहीं करती। Private Schools की गुंडागर्दी से Govt को भी पैसा जाता है।

  • आधे स्कूल तो इन्हीं के हैं 70 साल में शिक्षा का बेड़ा ग़र्क़ कर दिया है।

  • गुजरात के पुलिसवालों की Grade Pay की Demand थी मैंने उनका समर्थन किया तो Gujarat Govt जागी, लेकिन सिर्फ़ भत्ते में बढ़ोत्तरी का Lollypop दिया।

  • Gujarat Police से Appeal: भत्ता इनसे ले लो, AAP की सरकार बनाओ, Grade Pay मैं दे दूंगा।

बता दें कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब गुजरात राज्य में अपनी पार्टी की सरकार लाने के लिए हर संभव प्रयास में जुटे हुए हैं, एक के बाद एक बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने गुजरात में कई अन्य बड़ी गारंटीयां दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT