CM केजरीवाल
CM केजरीवाल Social Media
भारत

गुजरात में सरकार बनने के बाद हम ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे: CM केजरीवाल

Priyanka Sahu

गुजरात, भारत। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज फिर एक दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे है। इस दौरान CM केजरीवाल के वडोदरा पहुंचने पर एयरपोर्ट पर 'मोदी-मोदी' के नारे लगे। इसके बाद में 'केजरीवाल-केजरीवाल' के नारे भी सुने गए है।

हमारी सरकार old pension scheme लागू करेगी :

तो वहीं, आज गुजरात में CM अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि, ''गुजरात के सभी सरकारी कर्मचारियों को मैं गारंटी देता हूँ कि हमारी सरकार old pension scheme लागू करेगी। Gujarat के सरकारी कर्मचारी कई दिनों से व्यग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि Old Pension Scheme लागू की जाए। भगवंत मान जी ने Punjab में OPS लागू करने की तैयारी के आर्डर दे दिए हैं। हम गुजरात में भी सरकार बनने के बाद ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे।''

दोनों पार्टियां इकट्ठी हो गई हैं। मैं कहता हूँ कि हम महंगाई दूर करेंगे, अच्छे School-अस्पताल बनाएंगे, बिजली सस्ती करेंगे। लेकिन ये दोनों पार्टियां नहीं चाहती हैं कि Gujarat में ये सब कुछ हो इसलिए ये चुनाव में बड़े-बड़े नेता उतारेंगे और मुझे गालियां देंगे।
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल

मैंने BJP जैसी निकम्मी पार्टी नहीं देखी :

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा को निशाने पर लेते हुए आगे यह भी कहा कि, ''मुझे BJP पर दया आती है। मैंने BJP जैसी निकम्मी पार्टी नहीं देखी। उनके पास CBI, ED, IT, Police है फ़िर भी Press Conference कर नौटंकी करते हैं। इसका मतलब है उन से काम नहीं हो रहा। जिंदगी में हमारी कभी केंद्र में सरकार बनी तो हम दोषियों को जेल भेजेंगे।''

  • किसी भी चुनाव में सरकारी कर्मचारियों का बहुत बड़ा Role होता है ये सरकार भ्रष्टाचारी, जन विरोधी है, 27 साल में उन्हें अहंकार आ गया है।

  • हम एक ही मौक़ा मांग रहे हैं। अगर अच्छा काम करेंगे तो हमें वापस लाना वर्ना मत लाना, सभी से निवेदन है कि प्रचार में लग जाएं

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT