रसोई गैस के बढ़ते दाम के खिलाफ सिलिगुड़ी में करेंगे विरोध प्रदर्शन-CM बनर्जी
रसोई गैस के बढ़ते दाम के खिलाफ सिलिगुड़ी में करेंगे विरोध प्रदर्शन-CM बनर्जी Social Media
भारत

रसोई गैस के बढ़ते दाम के खिलाफ सिलिगुड़ी में करेंगे विरोध प्रदर्शन-CM बनर्जी

Author : Priyanka Sahu

पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 की सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) और केंद्र में सरकार चला रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच 7 मार्च को कड़ी प्रतिस्पर्धा नजर आने वाली है। एक तरफ कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली, ताे वहीं दूसरी ओर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में रोड-शो करेंगी।

सिलीगुड़ी के बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंची CM बनर्जी :

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज सिलीगुड़ी के बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंची और इस दौरान उन्होंने रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर ये बड़ा ऐलान किया है।

कल हम सिलिगुड़ी में रसोई गैस की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

बता दें कि, फरवरी से लेकर एक मार्च तक 5 बार रसोई सिलेंडर के दाम में वृद्धि हुई है। एक फरवरी को उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर 796 रुपये में मिल रहा था, जो अब 921 रुपये का हो चुका है। यानी एक माह के अंदर सिलेंडर के दाम में 125 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। सिलेंडर के बढ़ते दाम की वजह से आम आदमी को महंगाई की मार झेलना पड़ रहा है। इसी के चलते चुनाव का प्रसार-प्रसार रही CM ममता बनर्जी ने अब इस मुद्दे को उठाया है।

PM करेंगे भाजपा के चुनाव अभियान का आगाज :

बता दें कि, बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 की घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली रैली होगी। प्रधानमंत्री मोदी रविवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ब्रिगेड परेड ग्राउंड से भाजपा के चुनाव अभियान का आगाज करेंगे एवं ब्रिगेड में विशाल रैली को संबोधित करेंगे।

सिलीगुड़ी में महिलाओं की रैली :

इसके अलावा बंगला की मुुुुुुुुख्‍यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी रविवार के सिलीगुड़ी में महिलाओं की रैली में शामिल होंगी। तो वहीं, इसके एक दिन बाद यानी 8 मार्च को महिला दिवस पर कोलकाता में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT