बंगाल में नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ेंगी CM ममता बनर्जी-नामांकन किया दाखिल
बंगाल में नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ेंगी CM ममता बनर्जी-नामांकन किया दाखिल Priyanka Sahu -RE
भारत

बंगाल में नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ेंगी CM ममता बनर्जी-नामांकन किया दाखिल

Author : Priyanka Sahu

पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज का दिन बेहद अहम है और अपने करीबी सहयोगी शुभेंदु अधिकारी को टक्‍कर देने के लिए नंदीग्राम सीट से राज्‍य की CM ममता बनर्जी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।

पूजा-पाठ व पदयात्रा कर नामांकन स्थल पहुंचीं CM बनर्जी :

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज नामांकन भरने से पहले शिव मंदिर पहुंचकर पूजा-पाठ की और फिर पदयात्रा करते हुए हल्दिया के नामांकन स्थल पहुंची और यहां उन्‍होंने नंदीग्राम से बतौर TMC उम्मीदवार का पर्चा दाखिल किया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हल्दिया में अपना नामांकन दाखिल किया, वे नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ रही हैं। एक तरफ CM ममता बनर्जी ने नामांकन किया, तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी भी आज नंदीग्राम पहुंचे और अपने नए चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।

कब है बंगाल में चुनाव का मतदान :

बता दें कि, पश्चिम बंगाल में 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में मतदान होने वाले हैं। इसके बाद मतों की गिनती यानी मतगणना 2 मई को होगी। इस दौरान पता चलेगा राज्‍य की सत्‍ता का ताज दोबारा TMC के हाथ आएगा या फिर कमल खिलेगा। अभी पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की सरकार है। टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी राज्य की मुख्यमंत्री हैं।

इसी के साथ यह भी बताते चले, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले दो चरणों के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को 57 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी, जिसमें BJP ने नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी के खिलाफ शुभेंदु अधिकारी को उतारा है।नंदीग्राम बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी का गढ़ है, जो 2016 में इस सीट से चुने गए थे और ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में मंत्री बने थे। अधिकारी पिछले साल दिसंबर में भगवा ब्रिगेड में शामिल हुए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT