PM मोदी से मुलाकात के बाद CM ममता बनर्जी ने बताया- इस बारे में हुई चर्चा
PM मोदी से मुलाकात के बाद CM ममता बनर्जी ने बताया- इस बारे में हुई चर्चा Twitter
भारत

PM मोदी से मुलाकात के बाद CM ममता बनर्जी ने बताया- इस बारे में हुई चर्चा

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 5 दिन के दिल्ली दौरे पर हैं, इस दौरान उनका मुलाकातों का दौर जारी है और आज मंगलवार को CM ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

PM मोदी से मुलाकात के बाद CM ममता कहा :

बंगाल की CM ममता बनर्जी करीब 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के लिए लोककल्याण मार्ग पहुंचीं, यहां PM मोदी और CM बनर्जी के बीच मुलाकात हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद CM ममता ने यह बयान भी दिया और कहा, ''मैं दो साल बाद दिल्ली आई हूं। प्रधानमंत्री से मिलने गई थी। चुनाव के बाद भेंट करना ही पड़ता है। यह संविधान के मुताबिक प्रोटोकॉल बनता है। मैंने इसका पालन किया है। मैंने कोविड के बारे में उनसे चर्चा की। हमें जो वैक्सीन और दवा मिली है उसे और बढ़ाया जाए। बंगाल को पापुलेशन के मुताबिक ये बहुत कम मिले हैं। इसी बारे में चर्चा हुई।"

बता दें कि, पश्चिम बंगाल में लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने के बाद CM ममता बनर्जी की प्रधानमंत्री मोदी से यह पहली मुलाकात है। अब कल बुधवार को वे TMC सांसदों से मुलाकात करेंगी। इससे पहले कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से भी मुलाकात की और दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत चली। इसके अलावा CM ममता बनर्जी ने प्रशांत किशोर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा से भी मुलाकात की।

कल सोनिया गांधी से मिलेंगी CM बनर्जी :

बताया जा रहा है कि, CM ममता बनर्जी कल 28 जुलाई को सोनिया गांधी से उनके आवास 10 जनपथ पर मुलाकात करेंगी। तो वहीं, NCP नेता शरद पवार के साथ भी उनकी मुलाकात प्रस्तावित है, लेकिन समय और दिन तय नहीं है। साथ ही CM ममता बनर्जी विपक्ष के बड़े नेताओं से उनके आवास पर ही जाकर मुलाकात करेंगी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी ममता बनर्जी के आवास मिलने आएंगे। हालांकि, दिल्‍ली दौरे में CM ममता बनर्जी की नेताओं के साथ हो रही मीटिंग पर सबकी नजर है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT