अंतरराष्ट्रीय ‘ग्रीन सिटी अवार्ड मिलने पर अधिकारियों को दी बधाई
अंतरराष्ट्रीय ‘ग्रीन सिटी अवार्ड मिलने पर अधिकारियों को दी बधाई Social Media
भारत

अंतरराष्ट्रीय ‘ग्रीन सिटी अवार्ड 2022’ मिलने पर अधिकारियों को दी बधाई : के. चंद्रशेखर राव

News Agency

हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने शनिवार को हैदराबाद शहर को प्रतिष्ठित ‘इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ हॉर्टिकल्चर प्रोड्यूसर्स’ (एआईपीएच) पुरस्कार प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। शहर को अंतरराष्ट्रीय ‘ग्रीन सिटी अवार्ड 2022’ और ‘लिविंग ग्रीन फॉर इकोनॉमिक रिकवरी एंड इनक्लूसिव ग्रोथ’ पुरस्कार जीतने के अवसर पर श्री राव ने नगर और शहरी विकास मंत्री के.टी. रामा राव, विशेष मुख्य सचिव अरविंद कुमार और ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के कर्मचारियों को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि इन अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों ने तेलंगाना और देश की प्रतिष्ठा को और मजबूत किया है। यह अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार इस बात का सबूत है कि राज्य सरकार हरिताहरम ‘शहरी विकास कार्यक्रम देश को हरित फल दे रही है’ को मजबूती से लागू कर रही है।

यह गर्व की बात है कि हैदराबाद भारत का एकमात्र ऐसा शहर है, जिसे इस अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुना गया है, जो दुनिया के शहरों से प्रतिस्पर्धा कर रहा है। श्री राव ने कहा कि हरितहरम के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों और अपनाई जा रही पर्यावरण संबंधी सकारात्मक नीतियों ने न केवल तेलंगाना, बल्कि भारत को भी दुनिया के हरित मंच पर गौरवान्वित किया है और इस पर पूरी दुनिया को गर्व होना चाहिए। इस मौके पर श्री राव ने तेलंगाना के लोगों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने राज्य को और अधिक हरित बनाकर, हरित भारत के निर्माण की दिशा में काम करना जारी रखने का आह्वान किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT