Corona Case Update in India
Corona Case Update in India  Social Media
भारत

भारत में नहीं थम रहा कोरोना का संक्रमण, मामले 77 लाख के पार

Author : Kavita Singh Rathore

राज एक्सप्रेस। पूरी दुनिया बुरी तरह से कोरोना वायरस (कोविड-19) की चपेट में आ चुकी है। वहीं, भारत में भी यह बहुत तेजी से अपने पैर पसार रहा है। हालांकि, खुशी की बात यह है कि, बिना किसी प्रमाणित दवाई के भी भारत में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। यानि जितने लोग कोविड-19 की चपेट में आ रहे हैं, उनमें से मरने वालों की दर 1% के करीब है। जहां भारतवासी कोरोना की वैक्सीन के इंतजार में बैठे हैं, वहीं कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। एक नजर डालें पिछले 24 घंटों में सामने आए मामलों के आंकड़ों पर।

भारत में कोरोना का आंकड़ा :

भारत में कोरोना वायरस जंगल में लगी आग की तरफ दिन ब दिन फैलता ही जा रहा है। हर दिन नए आंकड़े सामने आ रहे हैं। वहीं अब 'केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय' द्वारा गुरुवार की सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, आज भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 77,06,946 पर पहुंच गया है। इनमें से एक्टिव मामले 7,15,812 है। इसके अलावा जो लोग ठीक (रिकवर्ड) होकर अपने घरों को पहुंच गए है उनका आंकड़ा 68,74,518 है। वहीं कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा 1,16,616 है। बता दें, इन आंकड़ों में भारत के अलग-अलग राज्यों के लोग शामिल हैं।

वर्तमान में भारत में एक्टिव मामले :

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार की सुबह जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, 'पिछले 24 घंटों में कोरोना के 55 हजार से भी अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एक दिन (पिछले 24 घंटों) में 55839 नए मामलों की पुष्टि हुई है और 702 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसी बीच ठीक होने वालो का आंकड़ा 79,415 अगर वर्तमान में देश के कोरोना संक्रमित मरीजों के रिकवरी रेट की बात करते तो देश में रिकवरी रेट लगभग 89.20% है, जबकि मरने वाले लोगों की मृत्यु दर 1.51% है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT