गुजरात के बाद असम की भारू नदी में मिला कोरोना
गुजरात के बाद असम की भारू नदी में मिला कोरोना Social Media
भारत

गुजरात के बाद असम की भारू नदी में मिला कोरोना,8 बड़े संस्थानों ने किया टेस्ट

Author : Kavita Singh Rathore

अहमदाबाद, भारत। आज कोरोना का कहर इतना ज्यादा बढ़ चुका है कि, अब हर एक जगह कोरोना के होने का डर लोगों को सताने लगा है क्योंकि, पिछले दिनों गुजरात की राजधानी अहमदाबाद की कई नदियों में कोरोना वायरस के पाए जाने की बात सामने आई है। इन सभी नदियों और झीलों से पानी का सैम्पल लेकर टेस्ट के लिए भेजा गया था। इन सभी में कोरोना के वायरस होने की पुष्टि हुई थी। बता दें, इन सभी सैम्पलों का टेस्ट 8 बड़े संस्थानों में किया गया था। वहीं, अब असम की भरू नदी में भी कोरोना वायरस के मिलने की खबर है।

इन नदियों और झीलों में पाया गया कोरोना वायरस :

दरअसल, पूरा देश कोरोना का दंश झेल रहा है। ऐसे में पिछले दिनों गुजरात के अहमदाबाद की साबरमती नदी, कांकरिया झील और चंदोला झील में कोरोना वायरस के मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि, पूरी नदी या झील में कोरोना का होना किसी बड़े खतरे से खाली नहीं है। इन सभी नदियों से सैमपल लेकर इनके टेस्ट कराने के बाद ये बात सामने आई थी कि, इन सभी नदियों और जिलों में कोरोना वायरस मौजूद है। पिछले चार महीनों में कुल 16 सैंपल लिये गये और इनका टेस्ट किया गया। इन सभी में से 5 सैंपल की रिपोर्ट में कोरोना से पॉजिटिव होने का पता चला। इसके अलावा देशभर के कई शहरों की सीवेज लाइनों में जिंदा कोरोना वायरस पाए जाने की बात सामने आई।

गुवाहाटी की नदी में भी मिला कोरोना :

अहमदाबाद की नदियों और झीलों के बाद असम के गुवाहाटी क्षेत्र की नदियों में से भी भरू नदी का भी सैंपल लिया गया था। इसमें भी कोरोना के होने की बात सामने आई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि, 'दुनिया में कोरोना महामारी अभी भी लंबे समय तक चल सकती है।' वायरस के एक नये प्रकार की पहचान की है और सावधानी बरतने की अपील की है। WHO ने 16 जून 2021 को अधिसूचित किया था कि, '29 देशों में COVID-19, के एक नये वेरिएंट Lambda की पहचान की गयी है। Lambda का अर्थ है कि, 'यह घातक संस्करण 29 देशों में पाया गया है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT