राष्ट्रपति भवन पहुंचा कोरोना, भवन में तैनात एसीपी की रिपोर्ट पॉजिटिव
राष्ट्रपति भवन पहुंचा कोरोना, भवन में तैनात एसीपी की रिपोर्ट पॉजिटिव Social media
भारत

राष्ट्रपति भवन पहुंचा कोरोना, भवन में तैनात एसीपी की रिपोर्ट पॉजिटिव

Author : Kratik Sahu

राजएक्सप्रेस। कोरोना वायरस के संक्रमण की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है, आम नागरिकों के साथ-साथ इस वायरस से पुलिस कर्मी और मेडिकल स्टाफ भी नहीं बच सका है। वहीं दिल्ली में पुलिस कर्मी के संक्रणम का ताज़ा मामला राष्ट्रपति भवन से आया है, जहां तैनात एसीपी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

राष्ट्रपति भवन में तैनात एसीपी को फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही उनके आसपास रहने वाले कई लोगों को क्वारंटाइन भी किया गया है। इसी के साथ अब तक देश की राजधानी में 180 से ज्यादा पुलिस कर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

राष्ट्रपति भवन में दोबारा कोरोना वायरस के मरीज़ मिलने से भवन में अफरा-तफरी का माहौल है। इससे पहले राष्ट्रपति भवन में काम करने वाले एक सफाई कर्मी की बहू की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। वह अपने परिवार के साथ राष्ट्रपति भवन के कैंपस में ही रहती थी। इसके बाद राष्ट्रपति कैंपस में रहने वाले 125 परिवारों को सुरक्षा की दृष्टि से होम क्वारन्टीन किया गया था।

गौरतलब है कि सफाई कर्मी की बहू की मां की कोरोना वायरस की वजह से मृत्यु हो गई थी। गांव में जिसके अंतिम संस्कार के लिए सफाई कर्मी का पूरा परिवार शामिल हुआ था। गांव से लौटने के बाद पूरे परिवार को आइसोलेट किया गया था। हालांकि कोरोना टेस्ट में सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी लेकिन सफाई कर्मी की बहू की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।

आपको बता दें अब तक भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 90 हजार से ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 34108 से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2872 लोग इस वायरस से दम तोड़ चुके हैं।

इसके अलावा दुनियाभर में कोरोना वायरस के मरीजों का संख्या 46,58,650 पार कर चुकी है। इनमें से 3,12,238 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 17, 04,638 लोग इलाज से ठीक भी हो चुके हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT