Corona Third Wave की देश में अगले कुछ महीनों में होने वाली है एंट्री
Corona Third Wave की देश में अगले कुछ महीनों में होने वाली है एंट्री Social Media
भारत

Corona Third Wave की देश में अगले कुछ महीनों में होने वाली है एंट्री

Author : Priyanka Sahu

Corona Third Wave: देशभर में महामारी कोरोना वायरस की दूसरी लहर का संक्रमण काबू में आता जा रहा है, कोरोना के नए मामलों में घट-बढ़ जारी है, लेकिन पहले जैसी मची तबाही का दौर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। कोरोना की दूसरी लहर धीरे-धीरे अपने पैर समेट रही है, लेकिन अब इन लहरों से भी ज्‍यादा खतरनाक कोरोना की तीसरी लहर (Corona Third Wave) की चिंता सताने लगी है, ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारों ने इस लहर के जल्द आने की आशंका के बीच तैयारियां भी तेज कर दी हैं। इस बीच कोरोना वायरस की तीसरी लहर की कब एंट्री होने वाली है, इस पर एक्सपर्ट्स ने जानकारी दी है।

अगले कुछ महीनों में दस्‍तक दे सकती है तीसरी लहर :

दरअसल, कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि, "अगले कुछ महीनों में देश को तीसरी लहर का सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल, कोरोना की दूसरी लहर चल रही है और इसने जमकर तबाही मचाई है। पहली की तुलना में दूसरी लहर देश के लिए ज्यादा घातक साबित हुई है।''

कोरोना की तीसरी लहर पर मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना :

तो वहीं, मेडिकल एक्सपर्ट्स की ओर से भी यह चेतावनी दी गई है कि, ''अक्टूबर तक भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर आने की आशंका है।'' एक्सपर्ट्स का कहना है- हालांकि, थर्ड वेव को पिछली लहर की तुलना में काफी बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जा सकेगा, लेकिन महामारी कम से कम एक और साल के लिए पब्लिक हेल्थ पर खतरा बनी रहेगी, यानी कोरोना का खतरा अभी कुछ और वक्त तक कायम रहेगा।

बताया जा रहा है कि, 70% से ज्यादा एक्सपर्ट्स ने कहा- किसी भी नई लहर को वर्तमान की तुलना में बेहतर तरीके से नियंत्रित किया जाएगा। दूसरी लहर में टीकों, ऑक्सीजन, दवाओं, अस्पतालों में बिस्तरों की कमी होने की वजह से यह अधिक विनाशकारी बन गई, लेकिन थर्ड वेव में स्थिति इतनी खराब नहीं रहेगी, देश बेहतर तरह से इसे नियंत्रित करने में सक्षम होगा।

बता दें कि, दुनियाभर के 40 हेल्थकेयर स्पेशलिस्ट, डॉक्टर, साइंटिस्ट, वायरोलॉजिस्ट और महामारी विशेषज्ञों द्वारा 3 से 17 जून के बीच सर्वे कराया गया, जिसमें तीसरी लहर को लेकर प्रीडिक्शन करने वालों में से 85% से अधिक रिस्पॉन्डेंट्स ने कहा, अगली लहर अक्टूबर तक आएगी, जबकि तीन ने अगस्त की शुरुआत और सितंबर में और बाकियों ने कहा कि, नवंबर से फरवरी के बीच आ सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT