भारत में आया कोरोना से मौत का पहला मामला, 73 मरीज संदिग्ध
भारत में आया कोरोना से मौत का पहला मामला, 73 मरीज संदिग्ध Priyanka Sahu -RE
भारत

भारत में आया कोरोना से मौत का पहला मामला, 73 मरीज संदिग्ध

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • भारत में कोरोना वायरस से मौत का पहला मामला

  • कर्नाटक में 76 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत

  • भारत में अब तक 73 मरीजों की पुष्टि

  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर व ई-मेल ID

राज एक्सप्रेस। कई देश 'कोरोना वायरस' के प्रकोप से जूझ रहे है और 'कोरोना वायरस' के कहर से पूरी दुनिया चिंतित है, क्‍योंकि इस वायरस ने आधी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। भारत में अबतक कोरोना वायरस (COVID-19) के 73 केस सामने आ चुके हैं। अब हाल ही में खबर आई है कि, कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई है और भारत में यह पहला मामला है।

बताया जा रहा है कि, करीब दस दिन पहले ही यह व्यक्ति सऊदी अरब से कर्नाटक लौट जाने के बाद व्यक्ति की मौत हो गई, जिसे कोरोना वायरस से संक्रमित होने का संदेह था। विभाग के एक आधिकारिक नोट में मृतक की पहचान मोहम्मद हुसैन सिद्दीकी के तौर पर हुई है।

किस राज्य में कितने मरीज :

जानकारी के अनुसार, भारत में अब तक इन राज्‍यों में कोरोना वायरस की चपेट में आने की वजह से 73 मरीजों की पुष्टि हुई है। जानें किस राज्य में कितने मामले सामने आए हैं।

  • केरल में कोरोना वायरस से 17 लोग संक्रमित हैं।

  • हरियाणा से अब तक 14 मामलों की पुष्टि हुई है।

  • उत्तर प्रदेश में 11 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

  • महाराष्ट्र में भी 11 भारतीय इस वायरस की चपेट में आ गए हैं।

  • राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में अभी तक 6 मामलों की पुष्टि हुई हैं।

  • इसके अलावा लद्दाख में 3 व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

  • इसके अलावा जम्मू कश्मीर, राजस्‍थान, तेलंगाना, तमिलनाडु और पंजाब में 1-1 मामलों की पुष्टि हुई हैं।

कोरोना वायरस को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी :

इसी के चलते भारत में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना वायरस को लेकर हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल आइडी भी जारी किया है, जो आप यहां देख सकते हैं।

  • हेल्पलाइन नंबर :- +91-11-23978046

  • E-Mail ID :- ncov2019@gmail.com

बता दें कि, अब तक दुनियाभर में इस वायरस से लगभग 4000 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी 'कोरोना वायरस' को महामारी घोषित कर दी है। भारत के अलावा सबसे बड़ी तादाद में चीन, ईरान और इटली में 'कोरोना वायरस' से लोगों के मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है, इटली में अब तक 827 लोगों की मौत, तो वहीं 12,462 लोग इस वायरल की चपेट में हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT