कोरोना वायरस से उत्तरप्रदेश में पहली मौत
कोरोना वायरस से उत्तरप्रदेश में पहली मौत Social Media
भारत

कोरोनावायरस! उत्तरप्रदेश में कोरोना से पहली मौत, 104 पॉजिटिव मरीज

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस का आंकड़ा देशभर में तेज़ी से फैलता जा रहा है। आज यानि बुधवार सुबह उत्तर प्रदेश में कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया है। यह सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र का गोरखपुर का मामला है। गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में 25 साल का युवक भर्ती था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मरने के बाद आई KGMU की जांच रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव निकला है।

इसके बाद जिस बस्ती में युवक रहता था, वहां हड़कंप मच गया। बस्ती में पुलिस ने लॉकडाउन को सख्ती से पालन करने का निर्देश जारी किया है। इसके साथ ही इस युवक के संपर्क में आए लोगों की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि सबको क्वारंटाइन जाएगा।

बस्ती के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक कैप्टन ओ.पी. सिंह ने बताया कि जो मरीज भर्ती हुआ था, उसने कोई हिस्ट्री नहीं दी थी कि वह दिल्ली या मुंबई से आया है या विदेश से? इसलिए गलती तो मरीज के अटेंडेंट और मरीज ने की। मरीज यह कहकर भर्ती हुआ था कि हम 1 महीने से बीमार हैं और हमें सांस की प्रॉब्लम है। उन्होंने बताया युवक 28 मार्च को भर्ती हुआ था। इसके बाद 29 मार्च को उसे गोरखपुर के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया था। यहां उसका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। आज रिपोर्ट आने से पता लगा कि वह युवक कोरोना वायरस से संक्रमित था।

उन्होंने कहा कि, हमारे डॉक्टरों ने देखा तो उसको सीओपीडी में डायग्नोस किया और वह नॉर्मल मरीज की तरह वार्ड में गया। अगर उसने एक बार भी या उसके अटेंडेंट ने कहा होता कि, यह मुंबई से लौटा है या हैदराबाद से लौटा है तो हम तुरंत उसको कोरोना वार्ड में भर्ती करते।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 104 हो गई है, जबकि 1 की मौत हो चुकी है। यहां सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज नोएडा में पाए गए है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT