कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा चरण- इस तारीख से अब बुजुर्गों को लगेगा मुफ्त टीका
कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा चरण- इस तारीख से अब बुजुर्गों को लगेगा मुफ्त टीका Twitter
भारत

कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा चरण- इस तारीख से अब बुजुर्गों को लगेगा मुफ्त टीका

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। महामारी कोरोना वायरस की संक्रमण की लहर धीरे-धीरे कम ही हो रही थी, लेकिन दोबारा से इस वायरस नेे अपना खौफ दिखाकर टेंशन बढ़ाना शुरू कर दी है। हालां‍कि, देश में महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन अभियान जारी है। इस बीच आज केंद्र सरकार ने कोरोना के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

अब 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगेगा टीका :

दरअसल, केंद्र सरकार द्वारा आज जो निर्णय लिया गया वो कोरोना वैक्सीन को लेकर है। अब देश में अगले माह की पहली तारीख यानी 1 मार्च से कोविड-19 टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू होगा। इस बारे में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने जानकारी दी है। उन्‍होंने कहा, ''1 मार्च से 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के 10 करोड़ से ज्यादा लोगों और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोग, जिनको कोई दूसरी बीमारी है उनका टीकाकरण किया जाएगा।''

सरकारी केंद्रों पर मुफ्त में लगेगा टीका :

इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ये भी बताया- 10 हजार सरकारी केंद्रों पर और लगभग 20 हजार से ज्यादा निजी अस्पतालों में यह टीका लगाया जाएगा, जो 10 हजार सरकारी केंद्रों पर जाकर टीका लगवाएंगे उनको मुफ्त टीका लगेगा और जो निजी अस्पताल में लगावाएंगे उनको शुल्क देना होगा। शुल्क कितना होगा इसके बारे में स्वास्थ्य विभाग 2-3 दिन में घोषणा करेगा।

तो वहीं, पुडुचेरी में नारायणसामी की सरकार के गिरने के बाद आज केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, ''पुडुचेरी में सीएम नारायणसामी के इस्तीफे के बाद किसी ने सरकार बनाने का दावा नहीं किया इसलिए राज्यपाल महोदय ने आर्टिकल 239 के तहत विधानसभा भंग करने की सिफारिश की आज इसे कैबिनेट ने मंजूरी दी और अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद वहां की विधानसभा भंग होगी।''

बता दें कि, देश में वर्ष 2021 में 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। कोविड-19 टीकाकरण के पहले चरण में अब तक स्वास्थ्यकर्मियों और कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को टीका दिया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में महामारी कोरोना को मात देने केे लिए अब तक देश में कुल 1,21,65,598 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT