आंध्र प्रदेश सरकार ने थोड़ी छूट देते हुए कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई आगे
आंध्र प्रदेश सरकार ने थोड़ी छूट देते हुए कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई आगे Social Media
भारत

आंध्र प्रदेश सरकार ने थोड़ी छूट देते हुए कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई आगे

Author : Priyanka Sahu

आंध्र प्रदेश, भारत। महामारी कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए दवाई और कड़ाई के साथ इस वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है। देश के कई राज्‍यों में महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर पर अब काबू पाया जा रहा है। ऐसे में कुछ राज्‍य की सरकार लॉकडाउन व कोरोना कर्फ्यू में ढील देने का फैसला ले रही हैं, तो कुछ राज्‍य की सरकार लॉकडाउन व कर्फ्यू को लगातार जारी रखना ही उचित समझ रही हैं। इसी राह पर चलते हुए आज सोमवार को आंध्र प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू की अवधि बढ़ाने का ऐलान किया है।

आंध्र प्रदेश में 20 जूून तक बढ़ी कर्फ्यू की अवधि :

महामारी कोरोना को परास्‍त करने के लिए राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर एक्शन प्लान बना रही हैं। आंध्र प्रदेश सरकार द्वारा अपने राज्य की कोरोना स्थिति को देखते हुए अभी कर्फ्यू को नहीं हटाते हुए इसकी अवधि को ओर आगे बढ़ा कर 20 जून कर दिया है। अब इस राज्‍य में 20 जून तक कर्फ्यू लागू रहेगा। हालांकि, इस दौरान कर्फ्यू में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक छूट रहेगी और सरकारी दफ़्तर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे।

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले :

अगर आंध्र प्रदेश के कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो यहां कल 6 जून को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,976 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 13,568 लोग डिस्चार्ज हुए और 90 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई थी।

  • कुल सक्रिय मामले - 1,23,426

  • कुल डिस्चार्ज - 16,23,447

  • कुल मृत्यु - 11,466

बता दें कि, कोरोना संक्रमण को रोकने विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन और अन्य पाबंदियां लगने के बाद अब इसका असर दिखा एवं पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में उछाल नहीं आ रहा है, पहले के मुुुुुुकाबले कोरोना के मामले कम ही मिल रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT