Raj Express
Raj Express Raj Express
भारत

सौराष्ट्र और कच्छ के तट से गुरुवार को टकराएगा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय, 150 से 180 किमी की गति से चलेंगी हवाएं

Aniruddh pratap singh

राज एक्सप्रेस । चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अब गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। गुरुवार को यह तूफान विकराल रूप धारण करके गुजरात में समुद्र तट से टकराएगा। पूर्व मध्य अरब सागर के ऊपर बना यह तूफान पहले पाकिस्तान की ओर बढ़ रहा था, लेकिन बाद में अचानक इसने रास्ता बदल लिया है और अब यह गुजरात की ओर बढ़ रहा है। जैसे-जैसे यह आगे बढ़ रहा है, इसकी गति तेज होती जा रही है। अनुमान है कि 15 जून गुरुवार को चक्रवाती तूफान सौराष्ट्र और कच्छ तट से टकराएगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि चक्रवाती तूफान की गति लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को जब यह तूफान सौराष्ट्र और कच्छ के तटों से टकराएगा उस समय इसकी रप्तार 150 से 180 किमी प्रति घंटे से ज्यादा होगी। इस दौरान तूफान भारी तबाही मचाएगा। चक्रवाती तूफान के मद्देनजर मौसम विभाग ने सौराष्ट्र, कच्छ समेत 10 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मुंबई को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने एक उच्च स्तरीय बैठक में चक्रवाती तूफान से बचाव की तैयारियों की समीक्षा की।

पीएम मोदी ने हाईलेवल बैठक में की सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा

पीएम मोदी ने तूफान के मद्देनजर एक हाईलेवल बैठक बुलाई और अधिकारियों को जरूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, पृथ्वी विज्ञान सचिव एम रविचंद्रन, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य कमल किशोर और भारत मौसम विज्ञान विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र शामिल हुए। पीएम मोदी के निर्देश पर निचले और जलभराव वाले इलाकों में रहने वाले हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। हफ्ते के सातो दिन 24 घंटे काम करने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

गुजरात में स्कूल बंद, मछुआरों को समुद्र में नहीं को कहा गया

तूफान के मद्देनजर गुजरात सरकार ने राज्य के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। अरब सागर तट पर गुजरात के वलसाड में लोकप्रिय पर्यटन स्थल तीथल बीच को समुद्र में ऊंची लहरों उठने के कारण पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने के लिए कहा गया है। इस तूफ़ान का असर गुजरात के साथ महाराष्ट्र और गोवा में भी दिख सकता है। द्वारका और मुंबई में भी समंदर में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने तटीय जिलों के जिलाधिकारी, सेना, नौसेना और भारतीय तटरक्षक के प्रतिनिधियों और विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए हैं। पालघर जिला प्रशासन ने 13 से 15 जून के बीच लोगों को समुद्र तट की ओर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

गुजरात में एनडीआरएफ की दस टीमें तैनात, मुंबई पर भी नजर

डिजैस्टर रिस्पोंस फोर्स (एनडीआरएफ) ने मुंबई में पांच टीमों को तैनात किया है, जबकि चार और टीमों को गुजरात में तैनात किया गया है। एनडीआरएफ अधिकारियों ने बताया कि हमने एहतियातन दो ्अतिरिक्त टीमों को नियुक्त किया है, जबकि तीन टीमें मुंबई में पहले से ही तैनात हैं। उन्होंने बताया कि हमने चार और टीमें गुजरात के लिए रवाना की हैं। इसके साथ ही हमारी टीमें पुणे में भी पूरी तरह तैयार हैं। गुजरात में 10 टीमें मौजूद हैं, जबकि 12 को स्टैंडबाय पर रखा है।

तूफान की वजह से उडानें स्थगित, 67 ट्रेनों का परिचालन रोका गया

इस बीच, चक्रवाती तूफान की वजह से बिगड़े मौसम के मद्देनजर अनेक उड़ानें स्थगित करनी पड़ीं। इसकी वजह से हवाई यात्रियों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली। एयर इंडिया ने अपने एक बयान में कहा खराब मौसम की वजह से अनेक उड़ानों को स्थगित करना पड़ा। इंडिगो ने अपने बयान में कहा विपरीत परिस्थिति में उड़ाने स्थगित करने के अलावा कोई और उपाय नहीं है। चक्रवाती तूफान की वजह ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है। वेस्टर्न रेलवे ने अपने एक बयान में बताया कि चक्रवाती तूफान की वजह से गुजरात में 67 ट्रेनों को स्थगित करना पड़ा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT