दिल्ली: शुरू हुई 75 CRPF महिला डेयरडेविल्स बाइक रैली
दिल्ली: शुरू हुई 75 CRPF महिला डेयरडेविल्स बाइक रैली Social Media
भारत

दिल्ली: शुरू हुई 75 CRPF महिला डेयरडेविल्स बाइक रैली, मीनाक्षी लेखी ने इंडिया गेट से झंडी दिखाकर किया रवाना

Sudha Choubey

दिल्ली, भारत। देश की आजादी के 75वें साल में भारत सरकार 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रही है। इसके तहत सीआरपीएफ की 75 महिलाओं का ग्रुप, नई दिल्ली से जगदलपुर तक की दूरी तय करेगा। ऐसे में आज विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने इंडिया गेट से जगदलपुर (छत्तीसगढ़) तक 1,848 किमी महिला बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। 75 CRPF महिला डेयरडेविल्स बाइक रैली शुरू कर रही हैं, जो 25 मार्च को जगदलपुर में समाप्त होगी जहां उसी दिन CRPF दिवस परेड आयोजित की जा रही।

मीनाक्षी लेखी ने कही यह बात:

इस दौरान विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, "महिलाओं की तरफ से यही संदेश है कि हम संवेदनशीलता के साथ भारत की रक्षा करते हैं और CRPF ने माओवाद को लगभग समाप्त कर दिया है और जगदलपुर जो सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र था वहां पर शांति, सद्भाव और देश की रक्षा का संदेश लेकर महिला बाइकर जा रही हैं।"

बता दें कि, केंद्रीय अर्धसैनिक बल (सीआरपीएफ) के 84वें स्थापना दिवस यानी 'सीआरपीएफ डे' पर आयोजित होने वाली परेड इस बार नक्सलियों के गढ़ कहे जाने वाले बस्तर क्षेत्र के जगदलपुर में आयोजित होगी। इसी को लेकर आजादी के 75वें महोत्सव में सीआरपीएफ की 75 महिला बाइकर, दिल्ली के इंडिया गेट से लेकर छत्तीसगढ़ तक की 1848 किलोमीटर की दूरी 16 दिन में तय करेंगी।

जानकारी के लिए बता दें कि, पहली बार सीआरपीएफ का स्थापना दिवस समारोह नक्सल प्रभावित क्षेत्र जगदलपुर में 25 मार्च को आयोजित होगा। पिछले साल सीआरपीएफ डे की परेड जम्मू में आयोजित की गई थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जगदलपुर में परेड की सलामी ले सकते हैं।

सीआरपीएफ ने इस बारे में बताया कि, ये 75 महिला डेयरडेविल्स का दस्ता जगदलपुर तक 1848 किलोमीटर की दूरी 16 दिन में तय करेगा और 25 मार्च को सीआरपीएफ डे कार्यक्रम का हिस्सा बनेगा। जानकारी के मुताबिक, ये महिला बाइकर दस्ता आगरा, ग्वालियर, शिवपुरी, भोपाल, नागपुर, भांद्रा, रायपुर और कोंडागांव होते हुए जगदलपुर पहुंचेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT