गणतंत्र दिवस समारोह में CM केजरीवाल का संबोधन
गणतंत्र दिवस समारोह में CM केजरीवाल का संबोधन  Social Media
भारत

गणतंत्र दिवस समारोह में CM केजरीवाल का संबोधन- 74वें गणतंत्र दिवस की दी बधाई

Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। आज राष्‍ट्रीय दिल्‍ली में दिल्ली सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित हुआ, इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्‍ली के सरकारी स्‍कूल के छात्रों का अभिवादन स्वीकार किया एवं समारोह को संबोधित किया।

गणतंत्र दिवस समारोह में CM अरविंद केजरीवाल ने कहा- सभी देशवासियों को 74th गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत बधाई। भगत सिंह, राजगुरु जैसे युवाओं की शहादत के बाद देश को आज़ादी मिली थी। आज इस आज़ादी और गणतंत्र को कायम रखने और सुदृढ़ करने की ज़िम्मेदारी आने वाली पीढ़ियों के ऊपर छोड़ कर गए हैं। एक नामी अख़बार में छपा है कि चीन ने हमारी कुछ सीमा पर कब्ज़ा कर लिया हमारी सेना के जवान सीमा पर China का डटकर मुक़ाबला कर रहे हैं। सभी देशवासियों को चीन का बहिष्कार करना चाहिए एक तरफ़ चीन लाल आंख दिखा रहा है दूसरी तरफ़ चीन से हर साल व्यापार बढाते जा रहे हैं।

2020 में: China से हमने $65 Billion का सामान ख़रीदा 2021 में: China से हमने $95 Billion का सामान ख़रीदा 50% increase हम China को अमीर बनाते जा रहे हैं। हमारे पैसों से वो हथियार ख़रीद रहे हैं और हमारे ऊपर आक्रमण कर रहे हैं।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
  • केंद्र-राज्य सरकारें व्यापारियों को सभी सुविधाएं दें तो हम सारी चीज़ें भारत में बना सकते हैं और लाखों युवाओं को रोज़गार दे सकते हैं, लेकिन देश की व्यवस्था और एजेंसियों ने व्यापारियों को इतना मज़बूर कर दिया कि 5 साल में 12 Lakh व्यापारी देश छोड़ कर चले गए।

  • जनता Supreme है, जनता की चुनी हुई सरकारें Supreme हैं लेकिन पिछले कुछ सालों से एक राज्य में लोगों की सरकार क़ानून बनाती है, Governor क़ानून पर Sign करने को तैयार नहीं क्या एक आदमी जनहित में Pass हुए क़ानून को रोक सकता है? ये तो जनतंत्र नहीं।

  • कई राज्य सरकारें हैं जिन्होंने अपनी University में Vice Chancellor बनाया, फिर वहां के राज्यपाल ने उन्हें Reject कर दिया। हर दिन राज्य सरकारों को तंग किया जा रहा है। इसके लिए तो लोगों ने शहादत नहीं दी थी। कहीं हमारे जनतंत्र पर काला साया तो नहीं पड़ता जा रहा।

  • केंद्र सरकार की Report कहती है "देश में सबसे कम महंगाई दिल्ली में है" Delhi — 3% Gujarat — 7% Haryana— 7.8% MP—7.5% UP—6.8% सबसे कम महंगाई दिल्ली में! क्योंकि यहाँ: बिजली, पानी, अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, तीर्थ यात्रा, राशन, Bus यात्रा सब FREE है।

  • केंद्र ने एक साल में खाने-पीने की चीज़ों पर GST लगाया जिसकी वजह से महंगाई बढ़ गई है। केंद्र सरकार को खाने-पीने की चीज़ों से GST हटाना चाहिए 99% व्यापारी ईमानदारी से Tax देना चाहते हैं, लेकिन जिस तरह से GST लागू किया गया, उससे व्यापारियों को कठिनाई होती है।

  • elangana Govt सभी की आंखों का Free में Test करवा रही है l इसे हम दिल्ली में भी लागू करेंगे। Telangana CM को मोहल्‍ला क्‍लीनिक अच्छे लगे, अब वो अपने वहां भी बनवा रहे हैं। राज्य सरकारों को एक दूसरे से सीखना चाहिए। तभी देश की सभी समस्याओं का समाधान निकल सकता है।

  • ये आजकल Judiciary से लड़ रहे हैं, जजों से लड़ने की क्या ज़रूरत है? ये राज्य सरकारों से लड़ रहे हैं, किसानों-व्यापारियों से भी लड़ रहे हैं। अगर हम एक दूसरे से सीख कर, एक साथ मिलकर काम करें तो कोई भी भारत को No.1 राष्ट्र बनने से नहीं रोक सकता।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT