Gudiya Gang Rape Case
Gudiya Gang Rape Case Priyanka Sahu -RE
भारत

हैवानियत की हदें पार! गुड़िया गैंगरेप केस में 2 आरोपी दोषी करार

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • दिल्ली में वर्ष 2013 में 'गुड़िया गैंगरेप'

  • 'गुड़िया गैंगरेप' केस में दो आरोपी दोषी करार

  • निर्भया गैंगरेप के 4 माह बाद ही मासूम के साथ रेप

  • दिल्ली कोर्ट 30 जनवरी को करेगा सजा का ऐलान

राज एक्‍सप्रेस। वर्ष 2012 में राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में रोंगटे खड़े कर देने वाले निर्भया गैंगरेप और हत्याकांड की भयावह घटना से पूरा देश शर्मशार और सकते में था, लेकिन इस घटना के 4 महीनें बाद ही पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर में 5 साल की मासूम बच्ची के साथ भी ऐसी ही कुछ खौफनाक घटना (Gudiya Gang Rape Case) सामने आई थी और आज 18 जनवरी को इसी 'गुड़िया गैंगरेप' केस के आरोपियों को दोषी करार दिया है।

30 जनवरी को होगा सजा का ऐलान :

आज दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने वर्ष 2013 के 'गुड़िया गैंगरेप' केस में दोनों आरोपियों प्रदीप और मनोज कुमार को दोषी करार दिया है, अब सजा-ए-मौत का ऐलान 30 जनवरी को होगा। बता दें कि, गांधीनगर में पांच साल की बच्ची के साथ गैंगरेप (गुड़िया रेप केस) मामले में कुल 59 गवाहियां हुई थीं और इस मामले में दोनों दोषियों के खिलाफ पुलिस ने जान से मारने की कोशिश, रेप, किडनेपिंग और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

जानकारी के लिए बताते चलें कि, वर्ष 2013 में 14 अप्रैल को 5 साल की मासूम बच्‍ची को दो दंरिदों ने हाथ-पैर बांधकर किडनेप किया एवं हैवानियत की सभी हदें पार कर उसके साथ बार-बार रेप किया, लगातार पीड़ा के कारण बच्ची बेहोश हो गई थी।

डॉक्टरों के मुताबिक, वह खून से सनी हुई थी एवं बच्‍ची इस कदर तकलीफ और खौफ से गुजरी थी, कि वह ठीक से कुछ बता तक नहीं पा रही थी। इसके अलावा इस बच्‍ची के पेट से मोमबत्ती और कांच की शीशी भी निकली थी। इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना था कि, ऐसी क्रूरता का केस उनके सामने कभी नहीं आया था।

वहीं, इससे पहले वर्ष 2012 में 16 दिसंबर को ही दिल्ली में निर्भया के साथ इंसानियत को झकझोर कर देने वाली घटना सामने आई थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT