Delhi Election 2020
Delhi Election 2020 Social Media
भारत

दिल्ली चुनाव : अमित शाह की मटियाला सीट से चुनावी सभा

Aditya Shrivastava

राज एक्सप्रेस। दिल्ली में 8 फरवरी होने वाले चुनाव को लेकर आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मटियाला सीट से दिल्ली की जनता को संबोधित कर भाजपा के पक्ष वोट की अपील की है। इसी सीट से आज यानि गुरूवार सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनावी रोड शो किया था। शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, कुछ दिन बाद दिल्ली की जनता वोट डालकर, दिल्ली की नई सरकार तय करने वाली है। आपका एक वोट ये तय करेगा कि पांच साल के लिए मोदी जी की तरह काम करने वाली सरकार चाहिए या धरना प्रदर्शन करने वाली सरकार चाहिए ये आपको तय करना होगा।

अमित शाह ने कहा, पांच साल पहले दिल्ली की जनता ने बड़ा भरोसा करके केजरीवाल को वोट दिया था। मैं केजरीवाल को याद कराने आया हूं कि भैया केजरीवाल आपने जो वादे किए थे वो आप तो भूल गए लेकिन वो वादे न दिल्ली की जनता भूली है और न ही भाजपा के कार्यकर्ता भूले हैं। आप अन्ना हजारे की मदद से सीएम बने लेकिन इसके लिए कोई कानून नहीं ला सके। लोकपाल और जब मोदी जी इसे लेकर आए तो आपने इसे यहां लागू नहीं किया। उन्होंने कहा, यदि देश में झूठे वादे करने की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है, तो केजरीवाल निश्चित रूप से पहले आएंगे।

शाह ने कहा, जरा बताएं कि कितने स्कूल बनाए। 15 लाख सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही थी, और कुछ ही सीसीटीवी लगाकर जनता को बेवकूफ बना रहे हो। केजरीवाल जी ने 5,000 डीटीसी की बसें लाने की बात कही थी, सिर्फ 300 बसें ही लाए। 8 लाख लोगों को नौकरी देने की बात कही थी, लेकिन पहले के अस्थाई कर्मचारियों को ही स्थाई नहीं किया।

आगे सभा को संबोधित करते हुए शाह ने बोला, आपने कहा था कि यमुना स्वच्छ कर देंगे, लेकिन आपने यमुना स्वच्छ करने की तो दूर की बात है। जो हमारे घर में पानी आता था वो गंदा कर दिया। आज पूरे भारत में सबसे खराब पानी दिल्ली की जनता को मिल रहा है। यमुना जी को स्वच्छ करना आप के बूते की बात नहीं है। मोदी जी और योगी जी ने गंगा स्वच्छ करने का काम किया है और यमुना भी हम ही स्वच्छ करेंगे।

केजरीवाल ने नए-नए फ्लाई ओवर बनाने की बात कही थी, वो तो बनाए नहीं और मोदी जी जो फ्लाई ओवर बना रहे हैं। उन पर भी रोड़ा अटका रहे हैं। केजरीवाल ने कहा था कि, दिल्ली की अनाधिकृत कॉलोनियों को हम अधिकृत कर देंगे। लेकिन हमेशा इस काम में अड़ंगा लगाया। नरेन्द्र मोदी जी ने दिल्ली के करीब 1,731 अनाधिकृत कॉलोनियों के लोगों को 5 हजार रुपये में अपने घर का मालिकाना हक देने का काम किया है। जिस प्रकार से अनाधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने का काम हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है उसी प्रकार जहां-जहां झुग्गी हैं वहां-वहां 5 साल के अंदर दो कमरों का पक्का फ्लैट देने का काम भाजपा करने वाली है।

आपको बता दें कि, 8 फरवरी को दिल्ली की सभी 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसके चुनावी नतीजे 11 फरवरी को आयेंगे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT