दिल्ली फिल्म नीति आज होगी लॉन्च
दिल्ली फिल्म नीति आज होगी लॉन्च Social Media
भारत

दिल्ली फिल्म नीति आज होगी लॉन्च, जानिए क्या है खासियत

Sudha Choubey

राज एक्सप्रेस। आज शुक्रवार को दिल्ली की महत्वाकांक्षी फिल्म नीति लॉन्च की जाएगी। इसके बाद अब दिल्ली में फिल्मों की शूटिंग की मंजूरी के लिए सरकारी विभागों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। शूटिंग के आवेदन के बाद 15 दिनों में 25 विभागों की मंजूरी मिल जाएगी।

मनीष सिसोदिया करेंगे लॉन्च:

बता दें कि, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज शुक्रवार को दिल्ली में फिल्म नीति (Delhi Film Policy) लॉन्च करेंगे। कैबिनेट से इसको पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। खास बात यह है कि, शूटिंग के लिए सरकार की और से अलग-अलग सब्सिडी व आर्थिक मदद भी उपलब्ध कराई जाएगी। शूटिंग के लिए जारी पास एक क्यूआर कोड आधारित बोर्डिंग पास जैसा होगा।

अधिकारियों ने दी जानकारी:

अधिकारियों ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, दिल्ली सरकार की नई फिल्म नीति निर्माताओं को आतिथ्य सेवाओं पर सब्सिडी और छूट देगी, इतना ही नहीं निर्माताओं को सिंगल विंडो ई-क्लियरेंस भी मुहैया कराएगी। इस नीति का उद्देश्य शहर को फिल्मों की शूटिंग और अन्य गतिविधियों के केंद्र के तौर पर प्रोत्साहित करना होगा।

मनीष सिसोदिया ने कही यह बात:

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि, यह एक अत्यंत प्रगतिशील नीति है, जिसे वैश्विक स्तर पर फिल्म प्रचार और पर्यटन की नीतियों का बारीकी से अध्ययन करने के बाद पेश किया गया है,ताकि रोजगार पैदा करने, अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों को बढ़ावा देने और लोगों में गर्व की भावना पैदा करने में मदद मिल सके।

यह है खासियत:

  • फिल्म शूटिंग के लिए सरकार की और से अलग-अलग सब्सिडी व आर्थिक मदद भी उपलब्ध कराई जाएगी।

  • फिल्म निर्माताओं को एक खास कार्ड दिया जाएगा। उसके आधार पर उन्हें पर्यटन व शूटिंग से जुड़ी सेवाओं में छूट मिलेगी।

  • दिल्ली अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल व दिल्ली फिल्म एक्सीलेंस अवार्ड का आयोजन भी किया जाएगा।

  • कलाकारों को ही नहीं, बल्कि फिल्म बनाने में सभी छोटी-बड़ी अहम भूमिका निभाने वाले लोगों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT