सैनिकों की तरह सेवा में जुटे डॉक्टर्स को सरकार देगी सम्मान राशि
सैनिकों की तरह सेवा में जुटे डॉक्टर्स को सरकार देगी सम्मान राशि Social Media
भारत

सैनिकों की तरह सेवा में जुटे डॉक्टर्स को सरकार देगी सम्मान राशि

Author : Priyanka Sahu

राज एक्सप्रेस। महामारी कोरोना वायरस का कहर जहाँ दुनियाभर में पैर पसारता ही जा रहा है, वहीं भारत देश के हर हिस्से में सम्पूर्ण लॉक डाउन की स्थिति है और इस घातक वायरस को कंट्रोल कर देश की जनता को बचाने के लिए सबसे ज्यादा सेवा पुलिसकर्मी और डॉक्टर कर रहे हैं। आम जनता को सोशल डिस्पेंसिंग यानी एक दूसरे से दूर रहने को कहा जा रहा है, लेकिन वही डॉक्टर आज देश की सेना की तरह कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार ने डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी या चिकित्साकर्मी के लिए राहत पैकेज का ऐलान किया है।

सीएम केजरीवाल ने किया यह ऐलान :

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह ऐलान आज लॉकडाउन के आठवें दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया है कि, उन्होंने कहा- यदि कोरोना मरीज के इलाज करते वक्त किसी डॉक्टर की मौत होती है, तो उस डॉक्टर के परिवार को 1 करोड़ रुपए की सहायता दी जाएगी।

इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह भी बताया कि, दिल्ली में अभी स्थिति कंट्रोल में है और कम्युनिटी ट्रांसमिशन की हालत नहीं है। दिल्ली में कोरोना के आंकड़े कंट्रोल में हैं। यहां पर मृतकों के आंकड़ों में भी ज्यादा बढ़ोतरी नहीं देखने को मिली है।

डॉक्टर सेना की तरह कर रहे सेवा :

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, "कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर आज सैनिकों की तरह देश की सेवा कर रहे हैं। ऐसे में अगर कोरोना के मरीजों का इलाज करते हुए किसी भी डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी या चिकित्साकर्मी की मौत होती है, तो दिल्ली सरकार उसके परिवार को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि देगी, ये प्राइवेट या सरकारी सभी के लिए है।

डॉक्टर की सुरक्षा के लिए PPE जरूरी :

डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए PPE यानी Personal protective equipment की जरूरत है, इस पर CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, दिल्ली सरकार सभी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए इसकी व्यवस्था करने में लगी हुई है।

दिल्ली के एलजी अनिल बैजल द्वारा बताया गया कि, कोरोना से निपटने की तैयारियों पर CM अरविंद केजरीवाल, मुख्य सचिव और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की। उन्होंने सरकार को सलाह दी है कि, दिल्ली के उन इलाकों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के जरिये सैनिटाइज किया जाए। इसके अलावा क्वारन्टीन सेंटर्स, सार्वजनिक स्थानों को भी उन्होंने क्वारन्टीन करने व एलर्जी ने आपदा प्रबंधन समूहों को भी लगातार अलर्ट रहने को कहा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT