दिल्ली सरकार राशन दुकान और मोबाइल वैन के माध्यम से बेचेगी सस्ता 'प्याज'
दिल्ली सरकार राशन दुकान और मोबाइल वैन के माध्यम से बेचेगी सस्ता 'प्याज' Social Media
भारत

दिल्ली सरकार राशन दुकान और मोबाइल वैन के माध्यम से बेचेगी सस्ता 'प्याज'

Author : Sushil Dev

राज एक्सप्रेस। दिल्ली सरकार आसमान छूती प्याज की कीमत से परेशान राजधानीवासियों को शनिवार से राहत देने जा रही है। केजरीवाल सरकार कल से 23.90 रुपये प्रति किलो के हिसाब से आम जनता को प्याज बेचेगी। अभी सरकार ने प्रारंभिक तौर पर एक लाख किलो प्याज का इंतजाम किया है, जिसे सरकार 70 विधानसभा क्षेत्र में मोबाइल वैन के माध्यम से बेचेगी। साथ ही पूरी दिल्ली में चार सौ राशन दुकानों के माध्यम से भी प्याज बेचा जाएगा। एक व्यक्ति को अधिकतम पांच किलो प्याज मिलेगा। प्याज बेचने का काम सुबह दस से शाम पांच बजे तक होगा। इसके लिए कोई भी पहचान पत्र नहीं चाहिए। कोई भी व्यक्ति प्याज खरीद सकता है।

केंद्र से मिली है मदद उन्होंने बताया कि, अभी प्रारंभिक तौर पर पांच दिनों के प्याज की खरीद केंद्र सरकार से हुई है। अगर जरूरत पड़ी तो और प्याज की खरीद होगी। समीक्षा के बाद ही यह तय किया जाएगा कि मोबाइल वैन या दुकानों की संख्या बढ़ानी है या नहीं। उन्होंने कहा कि प्याज अभी केंद्र सरकार की तरफ से आया है। इस कारण उसे सीधा बाजार में उतारा जाएगा। आगे से क्वालिटी कंट्रोल के लिए दिल्ली सरकार के दो अधिकारी नासिक जाएंगे। वह प्याज की क्वालिटी देखकर ही माल लोड कराएंगे।

रेट कम होने तक बिक्री जारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्याज की बिक्री दिल्ली सरकार तब तक करेगी, जब तक सामान्य बाजार में रेट कम न हो जाए। उन्होंने कहा कि प्याज की जमाखोरी करने वालों पर भी सरकार की नजर है। लगातार कार्रवाई चल रही है। कोई भी जमाखोरी करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि शनिवार से दिल्ली सरकार की तरफ से सस्ता प्याज बेचे जाने के बाद उम्मीद है कि सामान्य बाजार में भी रेट कम होंगे।

इन राज्यों ने दिखाई दिलचस्पी

वहीं केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि दिल्ली के अलावा कुछ ही राज्यों ने केंद्र से प्याज़ खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। उनके मुताबिक अभी तक सिर्फ दिल्ली, त्रिपुरा, हरियाणा और आंध्र प्रदेश की सरकारों ने केंद्र से प्याज़ खरीदकर जनता को सस्ते दामों में बेचने की पहल की है। केजरीवाल ने सोमवार को ही ऐलान कर दिया था की उनकी सरकार जल्द ही दिल्ली में 23.90 प्रति किलो के हिसाब से प्याज़ अवेलेबल कराएंगे, जिससे जनता को ज्यादा परेशानी न हो। उन्होंने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर मोबाइल वैन बढ़ाए जा सकते हैं।

क्या है बाजार में रेट

दिल्ली में फिलहाल खुदरा बाज़ार में प्याज़ 60-80 रुपये प्रति किलो मिल रही है। दिल्ली स्थित आजादपुर मंडी में प्याज का थोक भाव 60 रुपये प्रति किलो हो गया है, जो कि 2015 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं, एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी महाराष्ट्र के लासलगांव में भी प्याज 50 रुपये प्रति किलो बिकने लगी है। कारोबारियों ने बताया कि देश में प्याज का स्टॉक काफी कम है, जिसके कारण मंडियों में आवक कम हो रही है। खपत के मुकाबले आवक कम होने से प्याज की कीमत बढ़ रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT