Delhi Mayor Election:आज दिल्ली को मिल जाएगा अपना मेयर
Delhi Mayor Election:आज दिल्ली को मिल जाएगा अपना मेयर Social Media
भारत

Delhi Mayor Election:आज दिल्ली को मिल जाएगा अपना मेयर, MCD सदन की बैठक में होगा मतदान

Sudha Choubey

Delhi Mayor Election: दिल्ली में नगर निकाय द्वारा महापौर (Mayor) के लिए आज बुधवार 22 फरवरी को चुनाव होना है। दिल्ली को एमसीडी चुनाव के 80 दिन बाद आखिरकार नया मेयर मिल जाएगा। इससे पहले ऐसे तीन प्रयास किए जा चुके हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के पार्षदों के हंगामे के बीच इस अहम चुनाव को टालना पड़ा था।

तीन असफल प्रयासों के बाद आज होंगे चुनाव:

बात दें कि, तीन असफल प्रयासों के बाद अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चुनाव के लिए मंच तैयार हो गया है और उम्मीद है कि दिल्ली को आज को नया मेयर मिल जाएगा। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पिछले ही हफ्ते निगम सदन की बैठक बुलाने की मंजूरी दी थी। जिसके बाद मेयर, डिप्टी मेयर और स्थायी समिति के छह सदस्यों के पदों के लिए आज 22 फरवरी को चुनाव की तारीख तय की गई थी। एमसीडी सदन में मेयर का चुनाव सुबह 11 बजे से होगा, जिसमें 250 पार्षद, दिल्ली के 10 सांसद और 14 विधायक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

जानकारी के लिए बता दें कि, शीर्ष अदालत ने बीते दिन 17 फरवरी को महापौर, उप महापौर और नगर निकाय की स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव की तारीख तय करने के लिए, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की पहली बैठक बुलाने के लिए 24 घंटे के भीतर नोटिस जारी करने का आदेश दिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT