Parliament Monsoon Session से पहले दिल्‍ली पुलिस की किसानों संग बैठक
Parliament Monsoon Session से पहले दिल्‍ली पुलिस की किसानों संग बैठक Social Media
भारत

Parliament Monsoon Session से पहले दिल्‍ली पुलिस की किसानों संग बैठक

Author : Priyanka Sahu

Parliament Monsoon Session: संसद का मानसून सत्र कल 19 जुलाई से शुरू होने जा रहा है, इसी के एक दिन पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में सर्वदलीय बैठक की। तो वहीं, दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर के पास किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की।

22 जुलाई के कार्यक्रम को लेकर की चर्चा :

दरअसल, आज दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में किसानों के 22 जुलाई के कार्यक्रम को लेकर चर्चा होगी हुई। 22 जुलाई को 200 लोग संसद जाएंगे। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बताया कि, ''हमने विपक्ष के लोगों से भी कहा है कि वो अपनी बात सदन में उठाएं।''

आज सभी पार्टियों ने कहा कि, किसान आंदोलन एक बड़ा मुद्दा है और इसको हल किया जाए। सदन तब चलेगा जब लोगों के मुद्दों को हल किया जाएगा
हरसिमरत कौर बादल, शिरोमणि अकाली दल

22 जुलाई को 200 लोग संसद जाएंगे :

दिल्ली पुलिस के साथ हुई बैठक पर किसान नेता दर्शन पाल ने बताया कि, ''पुलिस से बात हुई। हमने पुलिस से कहा है कि, 22 जुलाई को 200 लोग संसद जाएंगे और वहां किसान संसद चलाएंगे। हमने संसद के घेराव की बात कभी नहीं कही। हमें उम्मीद है कि, हमें अनुमति मिलेगी।''

इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने मानसून सत्र के दौरान किसानों के संसद घेराव के मद्देनज़र दिल्ली मेट्रो के 7 मेट्रो स्टेशन (जनपथ, लोक कल्याण मार्ग, पटेल चौक, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, मंडी हाउस, उद्योग भवन) पर अतिरिक्त निगरानी रखने और जरूरत पड़ने पर उन्हें बंद करने के लिए पत्र लिखा।

मिली जानकारी के अनुसार, कल से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में 2 वित्तीय विधेयक सहित 31 विधेयक पेश किए जा सकते हैं। तो वहीं, संसद के मानसून सत्र से पहले हुई आज की सर्वदलीय बैठक में सत्ता पक्ष ने विपक्ष से मानसून सत्र को सुचारू रुप से चलाने के अपील की गई है। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल भी बैठक में हिस्सा लेने के लिए संसद भवन पहुंचे। इसके अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन और डीएमके तिरुचि शिवा संसद पहुंचे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT