खराब एयर कवालिटी के बीच आज से खुले दिल्ली के स्कूल
खराब एयर कवालिटी के बीच आज से खुले दिल्ली के स्कूल Syed Dabeer Hussain - RE
भारत

खराब एयर क्वालिटी के बीच आज से खुले दिल्ली के स्कूल

Author : Kavita Singh Rathore

दिल्ली, भारत। देश में कोरोना से बने हालातों को मद्देनजर रखते हुए मार्च से ही सभी राज्यों में स्कूल बंद कर दिए गए थे। चूँकि, अब देश में कोरोना के मामलों में काफी गिरावट दर्ज की जा चुकी है। इस बात को मद्देनजर रखते हुए कई राज्यों में स्कूल और कॉलेजों को खोल दिया गया है, लेकिन पिछले दिनों दिल्ली सबसे ज्यादा प्रदूषित होती नजर आ रही थी। हालांकि, दिल्‍ली में फैलने वाला पॉल्यूशन (Delhi Pollution) तो नाम से ही जाना जाता है। यहां कि, हवा मानों लोगों के लिए जहर साबित हो रही थी, इस बात को मद्देनजर रखे हुए स्कूल-कॉलेज और ऑफिस बंद कर दिए गए थे, लेकिन राज्य में बंद स्कूलों को आज से खोल दिया गया है।

आज से खुले दिल्ली के स्कूल :

दरअसल, अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों के साथ ही पॉल्यूशन भी कम होता नजर आरहा है। साथ ही एयर क्वालिटी भी धीरे-धीरे सुधरती नजर आरही है। इस बात को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने स्कूल-कॉलेज खोलने का विचार किया था, लेकिन अब भी राज्य में एयर क्वालिटी में ज्यादा सुधार नहीं है। वहीं, खराब एयर क्वालिटी के बीच भी आज यानी सोमवार से राज्य के सभी स्कूल खोल दिए गए हैं। इसके साथ ही राज्य के सभी सरकारी ऑफिस भी खोल दिए गए हैं। बताते चलें, इस मामले में चर्चा करने के लिए केजरीवाल सरकार ने बुधवार को मंत्री गोपाल राय से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसी दौरान स्कूल खोलने का फैसला लिया गया था।

एयर क्वालिटी में मामूली सा सुधार :

गौरतलब है कि, दिल्ली में तेजी से बढ़ते पॉल्यूशन को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने आगामी आदेश तक स्कूल-कॉलेजों और ऑफिस को बंद करने के आदेश दिए थे। वहीं, आज दिल्ली में एयर क्वालिटी में मामूली सा सुधार होने के बाद ही आज से स्कूल खोल दिए गए हैं। आज बहुत से स्कूलों में बच्चे देखने को मिले। हालांकि दिल्ली में तेजी से फ़ैल रहे प्रदूषण को लेकर टेंशन अब भी कम नहीं हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT