दिल्‍ली के AIIMS में वैक्सीनेशन शुरू-रणदीप गुलेरिया ने लगवाई वैक्सीन की डोज
दिल्‍ली के AIIMS में वैक्सीनेशन शुरू-रणदीप गुलेरिया ने लगवाई वैक्सीन की डोज Twitter
दिल्ली

दिल्‍ली के AIIMS में वैक्सीनेशन शुरू-रणदीप गुलेरिया ने लगवाई वैक्सीन की डोज

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। भारत के लगभग हर हिस्‍सों में महामारी कोरोना वायरस ने अपना राज कर रखा था, लेकिन अब कोरोना का बुरा टाइम आ गया है और जल्‍द ही भारत के कोरोना मुक्‍त होने की उम्‍मीद है। क्‍योंकि, आज शा‍निवार से भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हो गया।

एम्स में कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू :

तो वहीं, राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (AIIMS) में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ.हर्षवर्धन और एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया की मौजूदगी में एम्स में कोरोना वायरस का वैक्सीनेशन शुरू हुआ।

एम्स के सफाई कर्मचारी को लगा पहला टीका :

इस दौरान डाॅ. हर्षवर्धन और डॉ. रणदीप गुलेरिया की मौजूदगी में एम्स में एक सफाई कर्मचारी को कोरोना वायरस का पहला टीका लगाया गया। टीका लगने के बाद वहां मौजूद सभी ने ताली बजाई।

रणदीप गुलेरिया ने लगावाया टीका :

इतना ही नहीं, इसके बाद एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ.हर्षवर्धन की मौजूदगी में कोरोना वैक्सीन को लेकर सभी आशंकाओं, अफवाहों और भ्रम को दूर करने के लिए कोरोना वायरस का टीका लगवाया है।

वैक्सीन पर हर्षवर्धन का कहना :

इसके बाद वैक्सीन पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. हर्षवर्धन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ''मुझे आज बहुत खुशी है, वैक्सीन #COVID19 के खिलाफ जंग में संजीवनी का काम करेगी। भारत ने पहले पोलियो और चेचक के खिलाफ जंग जीती है और अब भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड-19 के खिलाफ जंग जीतने के निर्णायक दौर में पहुंच चुका है। हमें कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर उड़ रही अफवाहों से बचने की जरूरत है।''

बता दें कि, कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आज 16 जनवरी से देशभर में टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस महा-अभियान की शुरुआत की और वैक्‍सीन पर देश के नाम अपना संदेश दिया। टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करने के मौके पर PM मोदी ने अपने संबोधन में क्‍या-क्‍या कहा, यह जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT