दिल्ली में बारिश के टूटे सारे रिकॉर्ड, बारिश की वजह से बढ़ी ठंड
दिल्ली में बारिश के टूटे सारे रिकॉर्ड, बारिश की वजह से बढ़ी ठंड Social Media
दिल्ली

Weather Update : दिल्ली में बारिश के टूटे सारे रिकॉर्ड, बारिश की वजह से बढ़ी ठंड

Author : Sudha Choubey

Weather Updates : दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में बारिश के साथ तेज हवा के चलने से मौसम में हुए बदलाव के कारण ठंड का प्रकोप जारी है। दिल्ली में बारिश के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। उत्तर भारत के पहाड़ों में हिमपात और दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार आधी रात से शुरू हुई बारिश शनिवार रात भर बारिश जारी रही। राजधानी दिल्ली में बारिश की वजह से ठंड और बढ़ गई है। दिल्ली एनसीआर में रात से बारिश हो रही है, जिसके बाद जनवरी महीने में बारिश ने पिछले 32 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं, पहाड़ों में हुई बर्फबारी से भी मैदानी इलाकों में ठंड का प्रकोप बढ़ा दिया है।

आईएमडी (IMD) के एक वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि, "दिल्ली में रात साढ़े नौ बजे तक 69.8 मिलीमीटर बारिश हुई।" उन्होंने बताया कि, इससे पहले जनवरी 1989 में राष्ट्रीय राजधानी में 79.7 मिलीमीटर बारिश हुई थी। इस मौसम ने लोगों को एक बार फिर ठंड में कांपने पर मजबूर कर दिया। बारिश के साथ-साथ तेज हवा चलने से अधिकतम तापमान में सात डिग्री की गिरावट दर्ज की गई।

आईएमडी ने कहा कि, दिल्ली में शनिवार को बारिश होने से अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री गिरकर 14.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो इस मौसम का अबतक का सबसे कम अधिकतम तापमान है। दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा और गुरुग्राम में भी तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की मानें, तो आज भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की भी संभावना है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी बारिश की संभावना है।

इन इलाकों बूंदा-बांदी होने का अनुमान:

मौसम विभाग ने सहारनपुर, देवबंद, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, खतौली, सकोटी टांडा, हस्तिनापुर, चांदपुर, दौराला, मेरठ, मोदीनगर, किठौर, अमरोहा, मुरादाबाद के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में हल्की तीव्रता के साथ रुक-रुक कर बारिश / बूंदा-बांदी होने का अनुमान लगाया है।

मौसम विभाग के अनुसार:

मौसम विभाग के अनुसार, अपराह्न साढे पांच बजे सापेक्षिक आर्द्रता 84 फीसदी रही। मौसम विज्ञानियों ने रविवार को आसमान में बादल छाए रहने एवं हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है। वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान लगाया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT