अरिंदम बागची
अरिंदम बागची Raj Express
दिल्ली

इजराइल से वापस आने वाले नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए ऑपरेशन अजय शुरू: अरिंदम बागची

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • इजराइल-हमास के संघर्ष के बीच भारत ने नागरिकों के लिए ऑपरेशन अजय किया शुरू

  • विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची का आया बयान

  • पहली चार्टर उड़ान भारतीय नागरिकों को लेने आज रात तेल अवीव पहुंचेगी

दिल्‍ली, भारत। इजराइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष को देखते हुए भारत द्वारा इजरायल से भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए ऑपरेशन लॉन्च कर दिया है। इस बारे में आज गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपने बयान जारी किए और यह बताया है कि, इजराइल से वापस आने को इच्छुक भारतीय नागरिकों की वापसी सुविधा के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया गया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "जैसा कि कल विदेश मंत्री द्वारा घोषणा की गई थी, इजराइल से वापस आने को इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी की सुविधा के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया गया है। पहली चार्टर उड़ान भारतीय नागरिकों को लेने के लिए आज रात तेल अवीव पहुंचेगी और कल सुबह भारत लौटने की संभावना है। चार्टर उड़ान आज देर शाम तेल अवीव पहुंचेगी। इसमें 230 यात्रियों के सवार होने की उम्मीद है। हमारे पास सभी विकल्प हैं, लेकिन निकासी में भारतीय वायुसेना की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता। हमने अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं सुनी है।"

हमारे सारे विकल्प है, भारतीय वायुसेना का इस्तेमाल हमने पहले भी किया है, लेकिन अभी चार्टेड फ्लाइट ही इस्तेमाल कर रहे है। भारतीय नागरिकों के एडवायजरी फॉलो करनी चाहिए, जो भारतीय दूतावास ने जारी की है। अगर कोई जरूरत हो तो वो दूतावास से संपर्क कर सकते है। हम हर हालात पर नजर रखे हुए हैं, इस जंग को लेकर भारत का रुख बिल्कुल साफ है। हमास का इजरायल पर आतंकी हमला है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची

आगे उन्‍होंने इजराइल में हमास के हमले में कथित तौर पर घायल हुई केरल की महिला के बारे में यह भी कहा कि, हमें मामले की जानकारी है। वह अस्पताल में है और उसकी हालत में सुधार हो रहा है। हमने अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं सुनी है।

इसके अलावा विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली के बीच किसी मुलाकात के बारे में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "हम विभिन्न स्तरों पर कनाडाई लोगों के साथ संपर्क में हैं। अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करना एक सार्वभौमिक दायित्व है। आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खतरे से लड़ना भी एक वैश्विक जिम्मेदारी है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT