दिल्ली में आज से ऑटो, टैक्सी, मिनी बस चालकों के की हड़ताल
दिल्ली में आज से ऑटो, टैक्सी, मिनी बस चालकों के की हड़ताल Social Media
दिल्ली

दिल्ली में आज से ऑटो, टैक्सी, मिनी बस चालकों के विभिन्न संगठनों की हड़ताल

Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। महंगाई का संकट के कारण लाेग काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं। इन दिनों ईंधन की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, ऐसे में हड़ताल किए जाने का फैसला लिया जा रहा और यह खबर सामने आ रही है कि, दिल्‍ली में ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर आज से ऑटो, टैक्सी, मिनी बस चालकों के विभिन्न संगठन हड़ताल पर हैं।

हड़ताल से यात्रियों को परेशानी का सामना :

दिल्ली में ऑटो, टैक्सी और मिनी बस चालकों के विभिन्न संगठनों द्वारा हड़ताल करने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, विभिन्न यूनियन किराया दरों में वृद्धि करने के साथ ही CNG की कीमतों में कमी करने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान अधिकतर संगठनों का यह कहना है कि, वे एक दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे लेकिन सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन दिल्ली ने कहा कि, ''वह आज से 'अनिश्चितकालीन' हड़ताल पर रहेगी। दिल्ली सरकार द्वारा समयबद्ध तरीके से किराया संशोधन पर विचार करने के लिए एक समिति बनाने की घोषणा किए जाने के बावजूद संगठनों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।''

ईंधन की कीमतों में कमी और किराए में संशोधन कर हमारी मदद के लिए सरकार द्वारा कोई कदम न उठाए जाने पर हमने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।
सर्वोदय ड्राइवर एसोसिएशन दिल्ली के अध्यक्ष कमलजीत गिल
हम जानते हैं कि दिल्ली सरकार कोई समिति बना रही है लेकिन हमें अपनी समस्याओं का समाधान चाहिए जो नजर नहीं आ रहा है। हमारी मांग है कि सरकार (केंद्र और दिल्ली) सीएनजी की कीमतों पर 35 रुपये प्रति किलोग्राम की सब्सिडी प्रदान करे।
दिल्ली ऑटो रिक्शा संघ के महासचिव राजेंद्र सोनी

बता दें कि, हाल ही में दिल्ली सचिवालय पर भी CNG की कीमतों पर सब्सिडी की मांग को लेकर सैकड़ों ऑटो, टैक्सी और कैब चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया था! । सोनी ने कहा, 'हम हर रोज घाटे में चल रहे अपने ऑटो और कैब नहीं चला सकते क्योंकि सीएनजी की कीमतें सरपट दौड़ रही हैं। कीमतों में बढ़ोतरी का विरोध करने के लिए यह एक प्रतीकात्मक विरोध है।'

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT