रेलवे दिल्ली-अहमदाबाद के बीच चलाएगा स्पेशल ट्रेन
रेलवे दिल्ली-अहमदाबाद के बीच चलाएगा स्पेशल ट्रेन RE
दिल्ली

रेलवे का बड़ा तोहफा: विश्व कप फाइनल को लेकर रेलवे दिल्ली-अहमदाबाद के बीच चलाएगा स्पेशल ट्रेन

Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला।

  • विश्व कप फाइनल को लेकर रेलवे दिल्ली-अहमदाबाद के बीच चलाएगा स्पेशल ट्रेन।

  • रेलवे द्वारा चलाई जा रही यह स्पेशल ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद तक जाएगी।

नई दिल्ली, भारत। वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला कल 19 नवंबर को होने वाला है। इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला देखने को मिलेगा, जिसको लेकर फैन्स में बेताबी है। क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को लेकर फैन्स के बीच बेताबी को देखते हुए, भारतीय रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है, ताकि क्रिकेट फैन्स को किसी तरह की दिक्कत न हो और वे आसानी से अहमदाबाद पहुंचकर ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच होने वाले महामुकाबले का लुत्फ उठा पाएं। बता दें, लोगों को अहमदाबाद जाने में परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए रेलवे की ओर से क्रिकेट के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है।

बता दें कि, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में होने वाले फाइनल मैच के लिए भारतीय रेलवे ने भी स्‍पेशल ट्रेन (World Cup Special Train) चलाने का ऐलान किया है। यह ट्रेन मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से अहमदाबाद के बीच चलेगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ट्रेनों के संचालन की जानकारी दी है। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।

जानकारी की लिए बता दें कि, ट्रेन नंबर 01153 CSMT-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस 18.11.2023 (शनिवार) को रात 10.30 बजे सीएसएमटी से रवाना होगी और अगले दिन (रविवार) सुबह 06.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01154 अहमदाबाद-सीएसएमटी स्पेशल एक्सप्रेस 20.11.2023 (रविवार/सोमवार की मध्यरात्रि) को सुबह 01.45 बजे अहमदाबाद से रवाना होगी और उसी दिन (सोमवार) सुबह 10.35 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। आते-जाते वक्‍त यह स्‍पेशल ट्रेन दादर, ठाणे, वसई रोड, सूरत और वडोदरा में रुकेगी।

शुरू हो चुकी है बुकिंग:

बता दें, क्रिकेट वर्ल्ड कप स्पेशन ट्रेन संख्या 01153/01154 के लिए बुकिंग आज से यानी 18.11.2023 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुल चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT