जेपी नड्डा
जेपी नड्डा  Raj Express
दिल्ली

14 जनवरी से 22 जनवरी तक हर तीर्थस्थल और मंदिर के सफाई अभियान में शामिल होंगे और भजन-कीर्तन करेंगे: जेपी नड्डा

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • नई दिल्ली में स्वच्छ तीर्थ स्वच्छता अभियान में जेपी नड्डा ने भाग लिया

  • 14 जनवरी से 22 जनवरी तक हर तीर्थस्थल और मंदिर के सफाई अभियान में शामिल होंगे: जेपी नड्डा

  • जेपी नड्डा ने कहा, 22 जनवरी को हम सभी अपने-अपने घरों में राम ज्योति जलाकर प्रभु राम की आराधना करेंगे

दिल्‍ली, भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज रविवार को नई दिल्ली में स्वच्छ तीर्थ स्वच्छता अभियान में भाग लिया। इस दौरान जेपी नड्डा ने दिल्ली के संत रविदास मंदिर पहुंचकर साफ सफाई की। साथ ही 'स्वच्छता सेवा' कर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वान पर भाजपा ने तय किया है कि मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक हम हर तीर्थस्थल और मंदिर के सफाई अभियान में शामिल होंगे और वहां भजन-कीर्तन भी करेंगे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- 22 जनवरी को हम सभी अपने-अपने घरों में राम ज्योति जलाकर प्रभु राम की आराधना करेंगे। आज इसी कार्यक्रम को मैंने यहां गुरू संत रविदास जी के ऐतिहासिक मंदिर से प्रारंभ किया और मुझे यहां स्वच्छता अभियान में भाग लेने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ।

बता दें कि,

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT