बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद Raj Express
दिल्ली

'मोदी की गारंटी' का मतलब- विकसित भारत, सुशासन, सामाजिक न्याय और कल्याण की गांरटी: शहजाद

Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने प्रेस कॉन्‍फेंस की

  • भारत की जनता ने एक बार फिर 'मोदी की गारंटी' को जोरदार समर्थन दिया: शहजाद

  • शहजाद ने बताया, मोदी की गारंटी का मतलब- विकसित भारत, सुशासन, सामाजिक न्याय और कल्याण की गारंटी

दिल्ली, भारत। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आज मंगलवार को नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

Ease of doing Business और इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यापक बढ़ोतरी है मोदी की गारंटी :

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- Ease of doing Business और इंफ्रास्ट्रक्चर की व्यापक बढ़ोतरी है मोदी की गारंटी। इस गारंटी में मूलतः देश को आगे ले जाने के लिए, देश की जनता के लिए एक विजन और एक मिशन है। हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में हमने देखा है कि कैसे भारत की जनता ने एक बार फिर 'मोदी की गारंटी' को जोरदार समर्थन दिया है। 'मोदी की गारंटी' का मतलब है विकसित भारत, सुशासन, सामाजिक न्याय और कल्याण की गारंटी। संक्षेप में, इस गारंटी में, भारत के आशाजनक भविष्य का एक मिशन और दृष्टिकोण है।

एक तरफ भाजपा और मोदी जी का मिशन एवं विजन है :

आगे उन्‍होंने आगे यह भी कहा कि, जो लोग लगातार एक दूसरे के साथ लड़ते आए हैं, आजकल वो हाथ में हाथ डाले दल से दल को मिला तो रहे हैं, परंतु दिल से दिल नहीं मिल पाते। क्योंकि एक तरफ भाजपा और मोदी जी का मिशन एवं विजन है और दूसरी तरफ कमीशन, भ्रष्टाचार, बांटने और परिवारवाद की गारंटी है।

  • 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था fragile 5 की श्रेणी में थी। आज भारत की अर्थव्यवस्था विश्व में पांचवी सबसे तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है। ये पिछले साढ़े 9 वर्षों में मोदी की गारंटी का असर है।

  • मोदी की इसी गारंटी पर देश की जनता ने भी मुहर लगाई है और उसपर IMF जैसे संस्थान भी आज अपनी मुहर लगा रहे हैं।

  • सिर्फ भारत के लोग ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां और विश्व-प्रशंसित अर्थशास्त्री भी 'मोदी की गारंटी' को सराह रहे हैं।

  • आईएमएफ ने भारत को एक असाधारण स्टार कलाकार के रूप में सराहा और अनुमान लगाया कि यह वैश्विक विकास में लगभग 16% योगदान देगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT