Sakshi Malik Allegations Against Braj Bhushan
Sakshi Malik Allegations Against Braj Bhushan Raj Express
दिल्ली

बृज भूषण के सहयोगी मेरे परिवार को निशाना बना रहे, सरकार हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करे - साक्षी मलिक

gurjeet kaur

हाइलाइट्स :

  • युवा रेसलर कर रहे साक्षी मालिक समेत अन्य पहलवानों के खिलाफ प्रदर्शन।

  • साक्षी मालिक ने कहा, हम युवा रेसलर का भविष्य बर्बाद नहीं करना चाहते।

  • WFI की नवनिर्वाचित टीम के निलंबन के बाद भी जारी है विवाद।

नई दिल्ली। बृज भूषण के सहयोगी मेरे परिवार को निशाना बना रहे, सरकार हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करे। ये बात पलवानी से सन्यास ले चुकी साक्षी मालिक ने मीडिया से चर्चा के दौरान कही है। साक्षी मालिक ने यह भी कहा है कि, हमें तदर्थ समिति से कोई समस्या नहीं है। बता दें कि, दिल्ली के जंतर - मंतर पर बुधवार को कई युवा रेसलर साक्षी मालिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने इकठ्ठा हुए हैं।

साक्षी मालिक ने कहा, मैं 31 दिसम्बर को कुश्ती से सन्यास ले चुकी हूँ। सरकार द्वारा WFI को निलंबित किये जाने के फैसले का भी मैं स्वागत करती हूँ। मुझे पता था ब्रज भूषण ताकतवर है पर इतना ताकतवर है मुझे नहीं पता था। सभी ने देखा कैसे उसने WFI के चुनाव के 2 घंटे अंदर अपने ही घर में नेशनल रख दिया, बिना नियमों को जाने।

जूनियर पहलवानों को लेकर साक्षी महिक ने कहा, काफी समय से हम पर आरोप लगाया जा रहा है कि, हम जूनियर बच्चों का भविष्य खराब कर रहे हैं। मैं सन्यास ले चुकी हूँ। मैं चाहती हूँ की मेरे बाद आने वाली बच्चियां मेरा सपना पूरा करें। मेरे बाद 62 किलो में बच्चियां गोल्ड या सिल्वर जरूर जीते। मैं नहीं चाहती कि, हमारी वजह से किसी बच्चे या बच्ची का नुकसान हो।

साक्षी महिक ने कहा, हमें नई फेडरेशन से नहीं बल्कि संजय सिंह से समस्या थी। हमें नए महासंघ निकाय या तदर्थ समिति से भी कोई समस्या नहीं है। सरकार अभिभावक की तरह होती है मैं पीएम मोदी, अमित शाह से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध करती हूं कि, संजय सिंह की डब्ल्यूएफआई में कोई भागीदारी नहीं हो। बृज भूषण (भाजपा नेता और पूर्व डब्ल्यूएफआई प्रमुख) के सहयोगी मेरे परिवार को निशाना बना रहे हैं। हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है। जब से हमने ब्रज भूषण के खिलाफ आवाज उठाई है तब से वो हम पर कोई न कोई झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT