दिल्ली विधानसभा में अब CM केजरीवाल करेंगे किसान नेताओं से वार्ता
दिल्ली विधानसभा में अब CM केजरीवाल करेंगे किसान नेताओं से वार्ता  Social Media
दिल्ली

दिल्ली विधानसभा में अब CM केजरीवाल करेंगे किसान नेताओं से वार्ता

Author : Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। देश में केंद्र सरकार के 3 नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को करीब 3 महीने पूरे होने को आए हैं, लेकिन कोई हल निकलने की बजाय आंदोलन लंबा खिंचता नजर आ रहा है। इस दौरान आंदोलनकारी अन्‍नदाताओं को विपक्ष का पूरा समर्थन मिल रहा है। इस बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा किसान नेताओं के साथ बैठक करने का फैसला लिया है।

किसान नेताओं के साथ CM केजरीवाल की बैठक :

दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल विधानसभा में किसान नेताओं के साथ बैठक करेंगे और इस दौरान बैठक में कृषि कानूनों और किसानों के संबंधित अन्य मुद्दों के बारे में चर्चा होगी। इसके लिए आज CM अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली विधानसभा में वार्ता के लिए किसान नेताओं को आमंत्रित किया गया है।

बताते चलें कि, दिल्ली के विज्ञान भवन में सरकार के साथ किसानों की कई दौर की बातचीत हो चुकी है, परंतु कोई समाधान नहीं निकल रहा है। एक तरफ किसान अपनी मांग को लेकर अड़े हुए हैं। तो वहीं, दूसरी ओर सरकार साफ कह चुकी है कि, 3 नए कृषि कानूनों को रद्द नहीं किया जा सकता, सिर्फ संशोधन हो सकता है। कानून बनने के बाद अब इसे खत्‍म नहीं किया जा सकता।

बता दें कि, किसानों व सरकार की बातचीत से इस समाधान की एक उम्‍मीद जागी थी, लेकिन दोनों पक्षों में एक नहीं बल्कि 11 दौर की बातचीत हो चुकी है। इसके बावजूद कोई हल अभी तक नहीं निकल सका है। किसानों व सरकार के बीच आखिरी बैठक 22 जनवरी को हुई थी और उसके बाद से बातचीत का रास्ता बंद पड़ा है।

केंद्र सरकार के 3 नए कृषि कानूनों के विरोध में 18 फरवरी को किसानाेें का रेल रोको अभियान भी किया गया था, इसके मद्देनज़र कई रेलवे ट्रैक ब्लॉक किए गए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT