घर-घर योग पहुंचाने CM केजरीवाल का बड़ा कदम
घर-घर योग पहुंचाने CM केजरीवाल का बड़ा कदम  Rajexpress
दिल्ली

घर-घर योग पहुंचाने CM केजरीवाल का बड़ा कदम-दिल्ली की योगशाला का किया शुभारंभ

Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार अपने हर कार्य को एक अलग ही अंदाज में करती नजर आ रही है। अब उन्‍होंने घर-घर योग पहुंचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज सोमवार को राष्‍ट्रीय राजधानी में योगा और मेडिटेशन को एक जनआंदोलन बनाकर दिल्ली के घर-घर तक पहुंचाने के लक्ष्य के साथ ‘दिल्ली की योगशाला’ की शुरुआत की है।

दिल्ली सरकार द्वारा निःशुल्क योग ट्रेनर प्राप्त करें :

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'दिल्ली की योगशाला' का शुभारंभ किया एवं इस अवसर पर यह भी बताया कि, "अब दिल्ली सरकार द्वारा निःशुल्क योग ट्रेनर प्राप्त करें। हर कोई स्वस्थ रहे यह सुनिश्चित करने के लिए हम आपको एक योग शिक्षक प्रदान करेंगे। शिक्षक का कोई खर्चा नहीं होगा। हमारे लगभग 400 शिक्षक तैयार हो चुके हैं। इस कार्यक्रम की शुरुआत जनवरी से किया जाएगा।"

योग से आत्मा, मन और शरीर स्वस्थ रहता है :

योग से आत्मा, मन और शरीर स्वस्थ रहता है। योग के शिक्षक हम देंगे, अगर आप 25 लोग इकट्ठा होते हैं तो आप हमें इस नंबर 9013585858 पर मिस्ड कॉल दीजिए और आप जहां भी योग करना चाहे वहां कर सकते हैं।
दिल्ली के मुख्यमंंत्री अरविंद केजरीवाल

इस दौरान CM अरविंद केजरीवाल ने अपने द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया और कहा-दिल्ली में Mohalla Clinic बने, दूसरे राज्यों ने भी शुरू कर दिया दिल्ली में बिजली Free हुई, दूसरे राज्यों ने भी मुफ़्त बिजली देने का ऐलान कर दिया, दिल्ली ने तीर्थ यात्रा शुरू की, दूसरे राज्यों ने भी शुरू कर दी, आज हम "दिल्ली की योगशाला" शुरू कर रहे हैं।

बता दें कि, दिल्ली सरकार योग को जन आंदोलन बनाना चाहती है, जबकि कोविड मरीजों के लिए भी योग के फायदे को देखते हुए इस घर-घर पहुंचाने की योजना है, इसलिए अलग से बजट में प्रावधान भी किया गया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT