दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए CM केजरीवाल ने दिल्लीवासियों की यह अपील की
दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए CM केजरीवाल ने दिल्लीवासियों की यह अपील की Syed Dabeer Hussain - RE
दिल्ली

दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए CM केजरीवाल ने दिल्लीवासियों की यह अपील की

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में फिर से प्रदूषण बढ़ने लगा है, इस बीच आज मंगलवार को प्रदूषण को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्लीवासियों से अपने-अपने हिस्से का प्रदूषण कम करने की अपील की है।

सब मिलकर अपने हिस्से का प्रदूषण कम करें :

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा- आइए हम सब मिलकर अपने हिस्से का प्रदूषण कम करें। पिछले एक महीने से मैं रोज़ दिल्ली में वायु प्रदूषण का डेटा ट्वीट कर रहा हूँ। हमने देखा दिल्ली का अपना प्रदूषण पूरे साल सेफ लिमिट में रहता है, लेकिन इस वक्त अचानक बढ़ जाता है। क्योंकि राज्य सरकारों ने अपने किसानों की मदद नहीं की और पराली जलाने पर मजबूर किया।

रेडलाइट ऑन, गाड़ी ऑफ कार्यक्रम पर दिया जोर :

इस दौरान CM अरविंद केजरीवाल ने रेडलाइट ऑन, गाड़ी ऑफ कार्यक्रम पर जोर देते हुए यह बात भी कही कि, ''पेट्रोलियम कंजर्वेशन रिसर्च ऑफ इंडिया का आंकड़ा है कि, यदि हम रेडलाइट पर अपनी गाड़ी ऑफ करना शुरू कर दें, तो साल में 250 करोड़ रुपये बचा सकते हैं। इससे साथ ही 13 से 20% पॉल्यूशन कम हो सकता है।''

दिल्ली में कहीं पर भी पॉल्यूशन फैलाने की घटना दिखे तो सरकार को सूचित करें। पराली का प्रदूषण आने लगा है। हम कोशिश करें कि, दिल्ली का अपना पॉल्यूशन कम कर लें।
अरविंद केजरीवाल, दिल्‍ली के मुख्यमंत्री

साथ ही CM केजरीवाल ने पिछले सप्ताह रखे गए 10 प्वाइंट विंटर ऐक्शन प्लान की भी चर्चा की।

इसके अलावा दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके यह भी लिखा- प्रदूषण के ख़िलाफ़ युद्ध में हम सबको मिलकर अपने-अपने हिस्से का प्रदूषण कम करना है, इसके लिए हमें 3 काम करने हैं।

1. रेड लाइट होगी ऑन तो गाड़ी करेंगे ऑफ़

2. हफ़्ते में अपनी गाड़ी की एक ट्रिप कम करके बस या मेट्रो में चलें

3. ग्रीन दिल्ली एप का इस्तेमाल कर प्रदूषण रिपोर्ट करें

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT