Solar Policy 2024: CM केजरीवाल का ऐलान- छत पर सोलर पैनल लगाने पर बिजली बिल होगा शून्‍य, अब बचत के साथ कमाई भी
Solar Policy 2024: CM केजरीवाल का ऐलान- छत पर सोलर पैनल लगाने पर बिजली बिल होगा शून्‍य, अब बचत के साथ कमाई भी Raj Express
दिल्ली

Solar Policy 2024: CM केजरीवाल का ऐलान- छत पर सोलर पैनल लगाने पर बिजली बिल होगा शून्‍य, अब बचत के साथ कमाई भी

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोलर पॉलिसी 2024 को लेकर महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ़्रेंस की

  • दिल्ली सरकार ने नई सौर ऊर्जा नीति, सौर नीति 2024 जारी की

  • नई सोलर नीति के तहत जो लोग अपनी छत पर सोलर पैनल लगाएंगे, उनका बिजली बिल शून्य होगा: CM

Solar Policy 2024: दिल्ली का बिजली प्रबंधन पूरे देश में सबसे बेहतर है। अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार भी सोलर ऊर्जा का बेहतर उपयोग करने के लिए तैयार है। इस दौरान आज सोमवार को दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोलर पॉलिसी 2024 को लेकर महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ़्रेंस की। उन्‍होंने दिल्ली वालों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी देते हुए छत पर सोलर पैनल लगाने वाले लोगों को बिजली बिल शून्‍य किए जाने का ऐलान किया है।

आप हर महीने 700-900 रुपए कमा सकते हैं :

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोलर पॉलिसी 2024 को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि, "दिल्ली सरकार ने नई सौर ऊर्जा नीति, सौर नीति 2024 जारी की है। अब तक 2016 की नीति लागू थी, यह देश की सबसे प्रगतिशील नीति थी... दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त, 400 तक आधी यूनिट और उससे ऊपर का पूरा बिल वसूला जाता है।"

नई सोलर नीति के तहत जो लोग अपनी छत पर सोलर पैनल लगाएंगे, उनका बिजली बिल शून्य होगा, चाहे वे कितनी भी यूनिट बिजली का उपभोग करें। इससे आप हर महीने 700-900 रुपए कमा सकते हैं।
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल

उन्‍होंने कहा, अभी दिल्ली के लोगों का बिजली का बिल-

  • 0-200 Unit : Zero

  • 200-400 Unit : बिजली बिल आधा

  • 400+ Unit : पूरा बिजली का बिल आता है

    इस policy के तहत Solar Panel लगाने वालों का 400+ Unit बिजली का बिल भी Zero हो जाएगा इस पॉलिसी के लागू होने के बाद दिल्ली के सभी Residential का बिल ज़ीरो हो सकता है


ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT