CM Arvind Kejriwal Rajghat Visit
CM Arvind Kejriwal Rajghat Visit Tweet
दिल्ली

दिल्ली की शांति हेतु राजघाट पहुंचे CM केजरीवाल

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • दिल्ली में शांति बहाली की प्रार्थना करने राजघाट पहुंचे CM केजरीवाल

  • CM अरविंद केजरीवाल ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि की अर्पित

  • पूरा देश दिल्ली की हिंसा को लेकर चिंतित

  • पिछले दो दिनों की हिंसा को लेकर सरकार चिंतित : अरविंद केजरीवाल

  • घायलों से मिलने GTB अस्पताल पहुंचे केजरीवाल

राज एक्‍सप्रेस। देश की राजधानी दिल्ली जल रही है और हालात बिगड़े नजर आ रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर सियासत चल रही है। दिल्ली में शांति बहाली की कोशिश के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज राजघाट पहुंचे, अचानक भड़की हिंसा को लेकर चिंतित दोनों नेता शांति की प्रार्थना कर रहे हैं।

महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि की अर्पित :

राजघाट पहुंचकर सबसे पहले CM अरविंद केजरीवाल ने महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद CM अरविंद केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया, गोपाल राय के साथ ध्यान और प्रार्थना पर बैठे।

इस दौरान CM केजरीवाल और डिप्टी CM सिसोदिया के साथ आम आदमी पार्टी (AAP) के कई नेता भी राजघाट पहुंचे हैं।

मीडिया से बोले CM केजरीवाल :

राजघाट पर शांति प्रार्थना करने के बाद मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से अपने विचार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि, ''पूरा देश दिल्ली की हिंसा को लेकर चिंतित हैं। पिछले दो दिनों की हिंसा को लेकर सरकार चिंतित है। इस हिंसा में जान-माल और संपत्ति का नुकसान हुआ है।''

इसके साथ ही CM अरविंद केजरीवाल ने यह भी बताया कि, अगर हिंसा बढ़ती है तो इसका असर सब पर पड़ेगा। हम सभी गांधी जी के सामने शांति की प्रार्थना करने आए थे, जो अहिंसा के पुजारी थे।

CM अरविंद केजरीवाल ने किया ट्वीट :

घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे केजरीवाल :

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसक प्रदर्शनों से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बेहद आहत हैं। राजघाट पर शांति की प्रार्थना करने के बाद वह मनीष सिसोदिया के साथ गुरु तेग बहादुर (GTV) अस्पताल पहुंचे और यहां दिल्‍ली हिंसा के दौरान घायल हुए लोगों से मिले।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT