मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल RE
दिल्ली

भगवान ने मुझे आपके लिए स्कूल, बिजली मुफ्त करने, अस्पताल बनाने के लिए भेजा है: CM केजरीवाल

Author : Sudha Choubey

हाइलाइट्स-

  • द्वारका में स्कूल की नई बिल्डिंग के शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन।

  • अरविंद केजरीवाल ने द्वारका में स्कूल की नई बिल्डिंग के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की।

  • अरविंद केजरीवाल ने कहा- भगवान ने मुझे आपके लिए स्कूल बनाने, बिजली मुफ्त करने, अस्पताल बनाने के लिए भेजा है।

दिल्ली, भारत। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज गुरुवार को द्वारका में स्कूल की नई बिल्डिंग के शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान जहां उन्होंने अपनी सरकार के काम को गिनाया। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम के दौरान ईडी (ED) द्वारा चल रही जांच के सिलसिले में बीजेपी पर हमला बोला।

अरविंद केजरीवाल ने जारी किया बयान:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, "भारत के 75 साल के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ जब शिक्षा के क्षेत्र में इतने बड़े स्तर पर काम हुए हों। लोगों को उम्मीद नहीं थी कि, सरकारी स्कूलों में हमारे बच्चों का कोई भविष्य है। ये जो इतने बड़े स्तर पर स्कूल बन रहे हैं, मुझे लगता है कि ये 1950 में ही बन जाने चाहिए थे। अगर सरकारी स्कूल इतने शानदार बन गए होते तो हमारे देश में एक भी गरीब आदमी नहीं होता।"

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, "पिछले दिनों इन्होंने (भाजपा) हमें रोकने के लिए इतने ज्यादा केस कर दिए। जैसे पूरे देश का सबसे बड़ा आतंकवादी मैं ही हूं। सारी एजेंसियां, सारी पुलिस, सब मेरे पीछे ही छोड़ दी गई हैं, लेकिन पृथ्वी पर भगवान ने हर आदमी को किसी ना किसी उद्देश्य से भेजा है। पृथ्वी पर उनका (भाजपा) उद्देश्य है झूठे-सच्चे केस बनाकर लोगों को परेशान करना लेकिन भगवान ने मुझे आपके लिए स्कूल बनाने, बिजली मुफ्त करने, आपके अस्पताल बनाने के लिए भेजा है।"

दिल्ली के सीएम ने पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का भी जिक्र किया और कहा कि, ''वे कह रहे हैं कि, मनीष सिसोदिया चोर है, सिसोदिया ने गरीब के बच्चों के स्कूलों के लिए शानदार स्कूल बनाए। उनको भविष्य दिया, इनकी जहां-जहां सरकारे हैं ये स्कूल बंद करते जा रहे हैं। बच्चे प्राइवेट स्कूल जाने के लिए मजबूर है। गरीबों के बच्चों के लिए शानदार स्कूल की व्यवस्था करने वाला चोर है या गरीबों के बच्चों का स्कूल बंद करने वाला चोर है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT