दिल्ली में कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत बनाने CM केजरीवाल की नई पहल
दिल्ली में कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत बनाने CM केजरीवाल की नई पहल Twitter Video
दिल्ली

दिल्ली में कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और मजबूत बनाने CM केजरीवाल की नई पहल

Author : Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। दिल्‍ली में महामारी कोरोना की स्थिति को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समय-समय पर प्रेस वार्ता कर राष्‍ट्रीय राजधानी के हालातों की जानकारी साझा करते रहते हैं। इसी कड़ी में आज दोपहर 12 बजे उन्‍होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक नई पहल की है।

दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने शुरू किया OCB :

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने आज से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक (OCB) की शुरुआत की घोषणा की है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया- कोरोना के खिलाफ लड़ाई को और मज़बूत बनाने के लिए हम दिल्ली में सबसे पहला ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक (OCB) शुरू करने जा रहे हैं। हमने दिल्ली के हर ज़िले में 200-200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का बैंक बनाया है। ऐसे मरीज़ जो होम आइसोलेशन में हैं, अगर उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है, तो हमारी टीम दो घंटे में उनके घर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचा देगी।

अगर किसी व्यक्ति को कोरोना है लेकिन वो किसी वजह से हमारे होम आइसोलेशन का हिस्सा नहीं है, तो वो 1031 पर फोन कर होम आइसोलेशन का हिस्सा बन सकते हैं और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग कर सकते हैं। हमारे डॉक्टर की टीम ये सुनिश्चित करेगी कि, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत है या नहीं।
अरविंद केजरीवाल, दिल्‍ली के मुख्यमंत्री

दिल्ली में धीरे-धीरे कोरोना कम हो रहा :

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कहा- आज कोरोना के केस और कम आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,500 केस आए हैं, कल कोरोना के 8,500 केस आए थे। पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 11% हो गई है, कल संक्रमण दर 12% थी। दिल्ली में धीरे-धीरे कोरोना कम हो रहा है। भगवान से ये ही प्रार्थना है कि जल्द से जल्द कोरोना खत्म हो जाए।

हमारे डॉक्टरों, इंजीनियरों और कामगारों ने सिर्फ 15 दिनों में 1000 ICU बेड तैयार ​कर दिए, दुनिया भर के लिए ये एक मिसाल है।
अरविंद केजरीवाल, दिल्‍ली के मुख्यमंत्री

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT