CBSE की परीक्षाएं रद्द की जाएं- दिल्‍ली के CM केजरीवाल की केंद्र से अपील
CBSE की परीक्षाएं रद्द की जाएं- दिल्‍ली के CM केजरीवाल की केंद्र से अपील Twitter Video
दिल्ली

CBSE की परीक्षाएं रद्द की जाएं- दिल्‍ली के CM केजरीवाल की केंद्र से अपील

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोविड-19 तेजी से पैर पसार रहा है। कोरोना संक्रमण के हाहाकार से स्थिति चुनौतीपूर्ण होती जा रही है। इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

24 घंटे में 13,500 केस आए हैं :

वैसे बढ़ते कोरोना मामलों पर दिल्‍ली सरकार सतर्क है और हर जरूरी कदम उठा रही है। इस दौरान दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया- 24 घंटे में 13,500 केस आए है, 65% कोरोना केस 45 साल से कम उम्र के हैं। मेरी युवाओं से अपील है- आप देश, परिवार के लिए बहुत कीमती है। जब भी आप बाहर निकले तो कोरोना Protocol का पालन जरूर करे। 45+ उम्र वाले लोग VACCINE जरुर लगवा लें।

इस लहर में युवा और बच्चे ज्यादा प्रभावित :

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "इस बार की कोरोना लहर बहुत ज्यादा खतरनाक है। इस लहर में युवा और बच्चे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। इस बार 65 प्रतिशत मरीज 45 साल से कम उम्र के है। मेरा युवाओं से निवेदन है कि जब भी आप घर से बाहर निकले कोविड दिशा-निर्देशों का सख़्ती से पालन करे।''

CBSE परीक्षाएं रद्द करने की केंद्र से अपील :

इस दौरान CM अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की है कि, ''अभी CBSE की परीक्षाएं आने वाली हैं। दिल्ली के 6 लाख बच्चे CBSE की परीक्षा में बैठेंगे। एक लाख के करीब अध्यापक इसमें शामिल होंगे। इससे बड़े स्तर पर कोरोना फैल सकता है। मेरी केंद्र सरकार से निवेदन है कि CBSE की परीक्षाएं रद्द की जाए।''

प्रेस कॉन्फ्रेंस में CM केजरीवाल की प्रमुख बातें-

  • अस्पताल के अंदर एक-एक मरीज पर ध्यान दिया जा रहा है।

  • डॉक्टरों के मुताबिक अगर कोई मरीज घर पर ठीक हो सकता है तो उनसे विनती है कि वो होम आइसोलेशन में इलाज करवाएं।

  • आपको घर पर ऑक्सीमीटर भेजा जाएगा, अगर आपका Oxygen स्तर नीचे आता है तो आपको अस्पताल में लाया जाएगा।

  • हम लॉकडाउन नहीं लगाना चाहते हैं।

  • हमारा प्रयास है हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर काबू में रहे।

  • हम Banquet Halls को अस्पतालों के साथ जोड़ रहे हैं।

  • हम इसी तरह बड़े स्तर पर बेड की क्षमता बढ़ा रहे है।

  • हमने कुछ Private और Govt Hospitals को 100% COVID अस्पताल घोषित किया है।

  • मैं सभी से सहयोग की अपील करता हूँ, Planned Surgeries दो-तीन महीने Delay कर ले।

  • Emergency, Non-Covid बीमारियों के लिए अभी भी Sufficient Capacity है।

दिल्ली के लोगों से अपील: Plasma Donate करें! पिछली बार आप सभी ने Plasma Donate कर लोगों की जान बचाई थी, अभी Plasma का Stock कम और Demand ज्यादा आ रही है अगर आप कोरोना से Recover हो गए हैं तो कृपया LNJP, ILBS और राजीव गांधी अस्पतालों में जाकर Plasma Donate करें
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT