CM केजरीवाल ने मांगी जनता से राय- लॉकडाउन बढ़ाया जाए या नहीं
CM केजरीवाल ने मांगी जनता से राय- लॉकडाउन बढ़ाया जाए या नहीं Social Media
दिल्ली

CM केजरीवाल ने मांगी जनता से राय- लॉकडाउन बढ़ाया जाए या नहीं

Author : Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • लॉकडाउन पर दिल्‍ली सरकार ने जनता से मांगे सुझाव

  • जनता की रायशुमारी के बाद PM मोदी को भेजेंगे रिपोर्ट

  • जनता के अलावा डॉक्टर्स-एक्सपर्ट्स से भी मांगेगे राय

राज एक्‍सप्रेस। कोविड-19 यानी कोरोना वायरस की महामारी भारत में अपने पैर तेजी हाहाकार मचाने लगी है, जिसके कारण केंद्र व राज्‍य की सरकारों ने कड़ी सख्‍ती की है ताकि इस वायरस की चपेट में लोगों को बचाने के लिए देशव्‍यापी तालाबंदी जारी है।

CM केजरीवाल ने जनता से मांगे सुझाव :

हालांकि लॉकडाउन 3.0 की मियाद 17 मई को समाप्‍त हो रही है, ऐसे में अब आगे की रणनीति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीते दिन सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की राय ली कि, वे क्‍या चाहते हैं। इसी कड़ी में अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज जनता से अपनी राय या कहे सुझाव मांगे हैं। जी हां! उन्‍होंने लॉकडाउन को लेकर दिल्लीवासियों से अपने सुझाव मांगते हुए कहा कि, ''मैं आज दिल्ली के लोगों से सुझाव मांगना चाहता हूं, 17 मई के बाद क्या होना चाहिए। दिल्ली में लॉकडाउन रहे या उसे हटाया जाए इसे लेकर हमें सुझाव दीजिए।''

सुझाव भेजने का जनता के पास कल शाम तक का समय :

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से कहा है कि, बुधवार शाम 5 बजे तक अपने सुझाव भेजें, हमने इसके लिए Whatsapp नंबर और ई-मेल आईडी जारी की गई है। क्‍या है नंबर व ID-

  • जनता अपने सुझाव 1031 नंबर पर कॉल करके या 8800007722 पर Whatsapp कर सकते हैं।

  • इसके अलावा delhicm.suggestions@gmail.com पर ई-मेल भी कर सकते हैं।

  • अच्छे सुझावों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाया जाएगा।

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज मंगलवार को बताया कि, प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन पर चर्चा की है और पूछा है कि कौन सा राज्य क्या चाहता है, प्रधानमंत्री ने 15 मई राज्यों से सुझाव मांगे हैं, जिनके आधार पर केंद्र सरकार फैसला लेगी।

CM अरविंद केजरीवाल कहना है कि, ''वे जनता से सुझाव लेने के अलावा वो डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स से भी बात करेंगे, इसके बाद गुरुवार को वो अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजेंगे।''

बता दें कि, दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को अपनी राय भेजने से पहले जनता से रायशुमारी का निर्णय लिया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT