दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर पर CM केजरीवाल का दावा
दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर पर CM केजरीवाल का दावा Social Media
दिल्ली

दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर पर CM केजरीवाल का दावा

Author : Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कहर के चलते कई देशों को कोरोना की तीसरी लहर की चिंता सताने लगी थी, इसी के चलते कई देशों ने दोबारा लॉकडाडन भी किया है। इसी बीच भारत की राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के लोग वर्तमान में दोहरी मार झेल रहे हैं। एक तरफ आबोहवा में प्रदूषण का 'जहर' घुला, तो दूसरी तरफ कोरोना के रिकार्ड तोड़ नये मामले आ रहे हैं, जिसके चलते दिल्ली में कोरोना वायरस की तीसरी लहर की चर्चा हो रही थी।

CM केजरीवाल का दावा :

दरअसल, अब राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से उछाल देख कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी, इस बारे में आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ये बात मान ली है। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर CM केजरीवाल ने ये दावा किया कि, "हम इसे कोरोना वायरस के मामलों की तीसरी लहर कह सकते हैं। हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं...हम सभी ज़रूरी कदम उठाएंगे।"

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने भी मानी तीसरी लहर की बात :

दिल्‍ली में कोरोना वायरस की तीसरी लहर है, ये बात दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सत्‍येंद्र जैन ने भी मान ली है। उन्‍होंने कहा कि, ''हम इसे कोविड मामलों की तीसरी लहर कह सकते हैं, लेकिन हमने पिछले 15 दिन में अग्रेसिव कॉन्‍टैक्‍ट ट्रेसिंग पर फोकस किया है इसलिए मामले में तेजी उसी वजह से हो सकती है। उनकी सरकार निजी अस्‍पतालों में आईसीयू बेड रिजर्व करने का फैसला पलटने के दिल्‍ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी।''

हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे क्‍योंकि मुख्‍य मुद्दा आईसीयू बेड्स की उपलब्‍धता का है। निजी अस्‍पतालों में ज्‍यादा भीड़ है, क्‍योंकि बाहर से आने वाले लोग उन्‍हीं अस्‍पतालों में इलाज कराने जाते हैं। हालांकि ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल सरकारी और निजी, दोनों तरह के अस्‍पतालों में एक सा है।
सत्‍येंद्र जैन, दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री

गौरतलब है, दिल्ली में मंगलवार को रिकॉर्ड तोड़ संंख्‍या में पहली बार एक दिन में 6,000 से भी अधिक केस दर्ज हुए थे। दरअसल, मंगलवार को राजधानी में कोरोना संक्रमित के 6,725 नए मामले दर्ज किए गए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT