Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal Social Media
दिल्ली

कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के ख़िलाफ जन आक्रोश रैली में भाजपा पर भड़के CM केजरीवाल

Author : Priyanka Sahu

दिल्ली, भारत। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के ख़िलाफ जंतर-मंतर पर आज जन आक्रोश रैली का आयोजन हुआ, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हुए और रैली को संबोधित किया।

जन आक्रोश रैली में CM केजरीवाल ने कहा- 1990 के बाद एक बार फिर Kashmiri Pandits पलायन करने को मज़बूर हैं। कश्मीरी पंडितों का नरसंहार हो रहा है तो उन्हें आवाज़ उठाने की अनुमति ना देकर उनकी कॉलोनियों के बाहर ताला लगा दिया जाता है, आज कश्मीरी पंडित केवल अपनी सुरक्षा मांग रहा है। जब भी Kashmir में कोई मर्डर होता है तो Media में आता है: "Home Minister ने Meeting बुलाई.." अरे कितनी मीटिंग बुलाओगे यार? अब हमें Action चाहिए। भारत एक्शन मांगता है। बहुत हो गई तुम्हारी मीटिंग। देश को Plan बताओ। लोग मर रहे है

पाकिस्तान पर बरसे CM केजरीवाल :

सीएम केजरीवाल ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि, "ज्यादा हिम्मत मत करो, छिछोरी हरकते मत करो। कश्मीर हमारा था, हमारा है और हमारा रहेगा। हिंदुस्तान अपने पर आ गया तो पाकिस्तान नहीं बचेगा।" हमारी 4 मांगे हैं-

  1. केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों और फौज के लोगों के नरसंहार को रोकने की योजना देश के सामने रखे

  2. Kashmiri Pandits के साथ Sign किया हुआ Bond Cancel किया जाए

  3. इनकी सारी Demand मानी जाएं

  4. इनको सुरक्षा प्रदान की जाए

जब-जब Kashmir में BJP का शासन आता है, Kashmiri Pandits पलायन करने पर मजबूर हो जाते हैं। इसका मतलब भाजपा से कश्मीर नहीं संभलता। मैं हाथ जोड़ कर भाजपा वालों से प्रार्थना करता हूं: कश्मीर के साथ Politics मत करो।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
  • Kashmiri Pandits ने कहा-हमारी जान ख़तरे में है, हमारा ट्रांसफर कर दो तो BJP Govt ने कश्मीर में ही Transfer कर List Social Media पर डाल दी। ये तो आतंकवादियों को न्योता देना हो गया।

  • कश्मीरी पंडित इसके ख़िलाफ़ है कि List Leak क्यों की गई?

  • PM Relief Plan के तहत 4500 Kashmiri Pandits को नौकरी दी गई, लेकिन उनसे Bond Sign करवाया कि उन्हें नौकरी कश्मीर में करनी होगी, Transfer मांगी तो नौकरी से निकाल दिया जाएगा। कश्मीरी पंडित भेड़-बकरी थोड़ी हैं? ऐसा Bond कैसे Sign करा सकते हो?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT