PM मोदी गरीबों के लिए घर-घर राशन योजना को कृपया मत रोकिए: CM केजरीवाल
PM मोदी गरीबों के लिए घर-घर राशन योजना को कृपया मत रोकिए: CM केजरीवाल Twitter Video
दिल्ली

PM मोदी गरीबों के लिए घर-घर राशन योजना को कृपया मत रोकिए: CM केजरीवाल

Author : Priyanka Sahu

दिल्‍ली, भारत। दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार आए दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए किसी न किसी बात को सबके सामने पेश कर रहे हैं। आज 6 जून को सुबह 11 बजे दिल्‍ली के CM अरविंद केजरीवाल ने फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री की घर-घर राशन योजना को लेकर प्रतिक्रिया दी।

कृपया घर-घर राशन योजना को मत रोकिए :

इस दौरान दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार ने अन्य जनहित योजनाओं की तरह केजरीवाल सरकार की "घर-घर राशन योजना" पर भी रोक लगाने को लेकर कहा- आदरणीय प्रधानमंत्री जी, दिल्ली में गरीबों के लिए शुरू होने वाली घर-घर राशन योजना को कृपया मत रोकिए।

CM केजरीवाल बोले आज मैं बेहद व्यथित हूँ :

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने बताया- आज मैं बेहद व्यथित हूँ। दिल्ली में अगले हफ़्ते से गरीबों के घर-घर राशन पहुँचाने का काम शुरू होने वाला था। हमारी सारी तैयारियां हो चुकी थीं और अचानक आपने 2 दिन पहले इसे क्यों रोक दिया? ये कह के इसे खारिज किया गया है कि, हमने केंद्र सरकार से इसकी मंजूरी नहीं ली। ये गलत है।

  • हमने एक बार नहीं 5 बार आपकी मंजूरी ली है, कानूनन किसी मंजूरी की जरूरत नहीं है।

  • राशन की होम डिलिवरी क्यों नहीं होनी चाहिए?

  • आप राशन माफिया के साथ खड़े होंगे तो गरीबों के साथ कौन खड़ा होगा?

  • उन 70 लाख गरीबों का क्या होगा जिनका राशन ये राशन माफिया चोरी कर लेते हैं।

राशन माफिया बहुत ताकतवर हैं, 75 साल से इस देश की जनता राशन माफिया का शिकार होती आई है। 17 साल पहले मैंने इस माफिया के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई थी, हम पर 7 बार ख़तरनाक हमले हुए। मैंने क़सम खाई थी, कभी ना कभी इस System को ठीक ज़रुर करूंगा।
अरविंद केजरीवाल, दिल्‍ली के मुख्यमंत्री

बता दें कि, इससे पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार द्वारा "मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना" के तहत 25 मार्च से शुरू की जाने वाली राशन की डोर स्टेप डिलीवरी योजना पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT