Congress Delegation meets Ramnath Kovind
Congress Delegation meets Ramnath Kovind Tweet
दिल्ली

राष्ट्रपति कोविंद से शाह को हटाने की मांग, क्‍या वेे उठाएंगे कदम?

Author : Priyanka Sahu

राज एक्‍सप्रेस। राजधानी दिल्ली में भड़की हिंसा का मामला तूल पकड़ा हुआ है, कुछ न कुछ नई खबर सामने आ रही है और सियासत भी जारी है। तो वहीं दूसरी ओर इस हिंसा के मसले पर कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ने आज गुरुवार को राष्ट्रपति भवन पहुंचकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की और राष्ट्रपति से मिलकर नेताओं ने उन्हें ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे।

गृहमंत्री को हटाने का मांग :

राष्ट्रपति से मिलने के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पत्रकारों से बात करते हुए यह बताया कि, हमने गृहमंत्री को हटाने की मांग की है। केंद्र सरकार की लापरवाही की वजह से ही दिल्ली में हिंसा बढ़ी।

दिल्ली में भड़की हिंसा को गृहमंत्री रोकने में नाकाम रहे, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा बढ़ती गई और 34 लोगों की जान चली गई, 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए और सरकार मूक दर्शक बनी बैठी रही। राष्ट्रपति से गृहमंत्री को हटाने की मांग की है, सही वक्त पर कदम ना उठाने की वजह से दिल्ली में हिंसा भड़की। हम उम्मीद करते हैं राष्ट्रपति जरूरी कदम उठाएंगें।
कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी

इसके अलावा कांग्रेस ने राष्ट्रपति कोविंद से केंद्रीय गृह मंत्री को हटाने का आह्वान करते हुए अमित शाह पर कर्तव्य के त्याग का आरोप लगाते हुए कहा कि, राष्ट्रपति नागरिकों के जीवन, स्वतंत्रता और संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

साथ ही सोनिया गांधी ने यह भी बताया है कि, राष्ट्रपति ने कहा है कि वह हमारी मांगों पर संज्ञान लेंगे, हम संतुष्ट हैं।

वहीं, कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल द्वारा राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए यह बात कही कि, ‘हमने राष्ट्रपति से राजधर्म की रक्षा के लिए अपनी शक्ति का उपयोग करने का आग्रह किया है। दिल्ली में जो भी हुआ वो शर्मनाक है।’

बता दें कि, कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की जानकारी President of India के ट्विटर हैंडल ट्वीट करते हुए लिखा गया- ‘‘श्रीमती सोनिया गांधी और डॉ मनमोहन सिंह के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की।’’

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

SCROLL FOR NEXT